स्ट्रॉंग रूम की सुरक्षा व्यवस्था का कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने किया निरीक्षण त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था के साथ तीसरी आँख से रखी जा रही है पैनी नजर
स्ट्रॉंग रूम की सुरक्षा व्यवस्था का कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने किया निरीक्षण
त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था के साथ तीसरी आँख से रखी जा रही है पैनी नजर
अनूपपुर / प्रदीप मिश्रा -8770089979
शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज अनूपपुर कैम्पस में अनूपपुर जिले की तीनो विधानसभाओ कोतमा अनूपपुर एवं पुष्पराजगढ़ हेतु तीन पृथक स्ट्रॉंग रूम बनाए गए हैं। मतदान के पश्चात सम्बंधित विधानसभा क्षेत्र की ईवीएम एवं वीवीपैट मशीनो को व्यवस्थित रूप से रखकर स्ट्रॉंग रूमो को पूर्णतया सील कर दिया गया है। इन स्ट्रॉंग रूमो का नियमित रूप से कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती अनुग्रह पी एवं पुलिस अधीक्षक श्री तिलक सिंह द्वारा संयुक्त निरीक्षण किया जाता है। इसके साथ ही सम्बंधित रिटर्निंग अधिकारी भी स्ट्रॉंग रूमो का सुबह शाम निरीक्षण करते हैं कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी ने संयुक्त निरीक्षण के दौरान बताया कि स्ट्रॉंग रूमो में त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था है। आइसोलेशन कार्डन में एक प्लाटून सशस्त्र सुरक्षा बल, इनर कार्डन में 1-2-8 एस॰ए॰एफ॰ एवं आउटर कार्डन में जिला पुलिस बल के 1 निरीक्षक, 6 उप निरीक्षक एवं 4 आरक्षक रहेंगे। पुलिस अधीक्षक श्री तिलक सिंह ने बताया कि त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था द्वारा 24ग7 निगरानी रखी जा रही है। इसके अतिरिक्त मुख्य द्वार में स्कैनिंग की व्यवस्था एवं सी॰सी॰टी॰वी॰ द्वारा तीसरी आँख द्वारा भी सुरक्षा व्यवस्था पर नजर रखी जा रही है।
मतगणना के दिन आवश्यक व्यवस्थाओं का लिया जायजा

No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com