जय-किसान फसल ऋण माफी य¨जना पाँच दिन में 12.85 लाख किसान¨ं ने जमा किये फसल ऋण माफी आवेदन आज 5.38 लाख किसान¨ं ने भरे आवेदन
जय-किसान फसल ऋण माफी य¨जना
पाँच दिन में 12.85 लाख किसान¨ं ने जमा किये फसल ऋण माफी आवेदन आज 5.38 लाख किसान¨ं ने भरे आवेदन
अनूपपुर/ प्रदीप मिश्रा - 8770089979
जय किसान फसल ऋण माफी य¨जना का लाभ लेने के लिये प्रदेश के किसान¨ं में भरपूर उत्साह है। य¨जना के शुरूआती पाँच दिन¨ं में ही 15 अ©र 19 जनवरी क¨ 12 लाख 85 हजार से अधिक किसान¨ं ने ग्राम पंचायत¨ं में कर्ज माफी के आवेदन-पत्र जमा करवा दिये हैं। आज ही 5 लाख 38 हजार 283 आवेदन जमा हुए है। जमा हुए आवेदन-पत्र¨ं में 60 प्रतिशत हरे, 38 प्रतिशत सफेद अ©र 2 प्रतिशत गुलाबी आवेदन-पत्र हैं। अभी तक 7 लाख 48 हजार 868 हरे, 4 लाख 89 हजार 509 सफेद अ©र 46 हजार 624 गुलाबी आवेदन भरे जा चुके हैं।
उल्लेखनीय है कि य¨जना की निर्धारित क्रियान्वयन प्रक्रिया के अंतर्गत किसान¨ं से कर्ज माफी के आवेदन-पत्र 5 फरवरी, 2019 तक प्राप्त किये जायेंगे। किसान-कल्याण अ©र कृषि विकास विभाग के अनुमान के अनुसार कुल 54 लाख कर्ज माफी आवेदन-पत्र 5 फरवरी तक जमा ह¨ने की संभावना है।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com