-->

Breaking News

आईजीएनटीयू के चार विभागों के 11 छात्रों ने नेट परीक्षा उत्तीर्ण की सबसे अधिक छह छात्र कॉमर्स और मैनेजमेंट संकाय के तीन छात्र शिक्षा संकाय के नेट और जेआरएफ के लिए उत्तीर्ण अर्थशास्त्र के दो शोधार्थी भी नेट परीक्षा में उत्तीर्ण हुए

आईजीएनटीयू के चार विभागों के
11 छात्रों ने नेट परीक्षा उत्तीर्ण की

 सबसे अधिक छह छात्र कॉमर्स और मैनेजमेंट संकाय के

  तीन छात्र शिक्षा संकाय के नेट और जेआरएफ के लिए उत्तीर्ण

 अर्थशास्त्र के दो शोधार्थी भी नेट परीक्षा में उत्तीर्ण हुए 

अनूपपुर/  अमरकटंक /प्रदीप मिश्रा - 8770089979

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय के चार विभागों के 11 छात्रों ने नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के तत्वावधान में आयोजित राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा और जेआरएफ में सफलता प्राप्त की है। सबसे अधिक छह छात्र कॉमर्स एवं मैनेजमेंट संकाय के चयनित हुए हैं जबकि शिक्षा संकाय के तीन छात्रों को सफलता मिली है। कॉमर्स विभाग के छात्र अमित गुप्ता ने 68 प्रतिशत अंकों के साथ कॉमर्स विषय में अस्सिटेंट प्रोफेसर और जेआरएफ के लिए उत्तीर्ण किया है। अंकिता जायसवाल ने 58 प्रतिशत अंकों के साथ कॉमर्स में अस्सिटेंट प्रोफेसर, पंकज अग्रवाल ने 67.33 प्रतिशत के साथ कॉमर्स में ही अस्सिटेंट प्रोफेसर, मनीषा प्रजापति ने  51.33 प्रतिशत के साथ कॉमर्स में अस्सिटेंट प्रोफेसर,  प्रशांत कुमार पांडे ने 52 प्रतिशत अंकों के साथ कॉमर्स में अस्सिटेंट प्रोफेसर और विदुषी शर्मा ने 54.67 प्रतिशत अंकों के साथ प्रबंधन में अस्सिटेंट प्रोफेसर के लिए क्वालीफाइ किया है। डीन प्रो. अजय वाघ, प्रो. शैलेंद्र सिंह भदौरिया और प्रो. एस.के. बराल ने दोनों विभागों के छात्रों को बधाई दी है। एमए (शिक्षा) की छात्रा निधि सिंह राठौड़ ने शिक्षा विषय में अस्सिटेंट प्रोफेसर के लिए क्वालीफाइ किया है। प्रतिभावान छात्रा निधि ने हाईस्कूल की परीक्षा में भी सभी विषयों में विशेष योग्यता प्राप्त की थी जबकि 12वीं की परीक्षा में पांच में से चार विषयों में विशेष योग्यता प्राप्त की थी। शिक्षा संकाय के ही संजय कुमार ने 53.33 प्रतिशत अंकों के साथ अस्सिटेंट प्रोफेसर और जेआरएफ के लिए परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है जबकि दिवामलू बासुमैत्री ने अस्सिटेंट प्रोफेसर के लिए क्वालीफाइ किया है। दोनों छात्र संकाय में पीएच.डी. शोधार्थी हैं। डीन और विभागाध्यक्ष प्रो. संध्या गिहर सहित विभाग के सभी शिक्षकों ने सफल छात्रों को उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी हैं। अर्थशास्त्र विभाग के शोधार्थी जय प्रकाश यादव ने 65.33 प्रतिशत अंकों के साथ अस्सिटेंट प्रोफेसर के लिए नेट क्वालीफाइ किया है जबकि विभाग में एमए (अर्थशास्त्र) के छात्र नारायन प्रसाद चैधरी ने शिक्षा विषय में अस्सिटेंट प्रोफेसर की पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण की है। सभी सफल छात्रों को कुलपति प्रो. टी.वी. कटटीमनी ने शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए आशा व्यक्त की है कि ये सभी छात्र शोध और अध्यापन में स्वयं का सर्वश्रेष्ठ योगदान दे सकेंगे।










No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com