-->

Breaking News

जन समस्याओं का त्वरित निदान सुनिश्चित करें अधिकारी -जिपं. सीईओ

जन समस्याओं का त्वरित निदान सुनिश्चित करें अधिकारी -जिपं. सीईओ

अनूपपुर:/ प्रदीप मिश्रा -8770089979

जिले के सभी विभाग प्रमुख सीएम हेल्पलाइन, लोक सेवा गांरटी योजना तथा माननीय जनप्रतिनिधियों को जनता से प्राप्त होने वाले आवेदन पत्रों पर त्वरित कार्यवाही की जावें, लम्बे समय से लंबित प्रकरणों का निदान समय पर नही होने से पेन्डेन्सी बढ़ती है। उक्ताशय के निर्देश जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन श्री सरोधन सिंह ने कलेक्ट्रेट में आयोजित समय-सीमा की बैठक में विभिन्न विभागों की समीक्षा करते हुऐ दिये। बैठक में अपर कलेक्टश्र श्री बी.डी. सिंह, एस.डी.एम.कोतमा श्री मिलिन्द नागदेवे सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। श्री सिंह ने बैठक में बताया की राज्य सरकार 1 अगस्त से आपकी सरकार आपके द्वार योजना प्रारम्भ कर रही है। जिसके तहत ग्रामीण अंचलों में रहने वाली आम जनता की समस्याओं के हल एवं आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए शिविर आयोजित किये जायेगे आपने बताया कि 1 अगस्त को जिले के पुष्पराजगढ़ जनपद के ग्राम पंचायत पडमनिया में जनसमस्या निवारण शिविर आयोजित किया जायेगा शिविर में पडमनिया ग्राम के साथ ही खरसोल, गिजरी, धुराधर, सरफा, मिट्ठू महुआ, बिजौरा, बडी तुम्मी, कोडार, कुम्हनी ग्रामों को सम्मिलत किया गया है श्री सिंह ने बताया कि शिविर दिनांक के पूर्व सभी जिलाधिकारी ग्रामीणों की समस्या का निवारण राज्य शासन के मंशानुसार ग्रामवासियों के निकट जाकर उनकी समस्याओं का संतुष्टिपूर्वक निराकरण तथा आवश्यकताओं की पूर्ति करें। आपने बताया की 04 अगस्त को जिलें में विधानसभा समिति का दौरा कार्यक्रम है दौरा कार्यक्रम के अनुरूप अधिकारियों को अपने आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चिित करने के निर्देश दिये।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com