सपाक्स का प्रान्तीय सम्मेलन और विशेष साधारण बैठक भोपाल में आयोजित, इन मुद्दों पर हुई मुख्य रूप से चर्चा । SAPAKS NEWS
भोपाल : भोपाल में सामान्य, पिछड़ा व अल्पसंख्यक वर्ग अधिकारी कर्मचारी संस्था (सपाक्स) का प्रांतीय सम्मेलन और विशेष साधारण सभा की बैठक आयोजित हुई। बैठक में संस्था संरक्षक, संस्थापक सदस्य और प्रांतीय प्रबंध कार्यकारिणी के अतिरिक्त प्रदेश के जिलों से पधारे संस्था कार्यकारिणी के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक में संस्था की अभी तक की गतिविधियों के अलावा वर्तमान परिस्थितियों में भविष्य की गतिविधियों पर विचार विमर्श किया गया। मुख्यत: संस्था की मान्यता, मान उच्च न्यायालय के हाल के निर्णय के अनुसार सामान्य, पिछड़ा व अल्पसंख्यक वर्ग की पदोन्नतियां तत्काल प्रारंभ करने तथा वर्ष 2020 में आरक्षण की सीमा में वृद्धि के पूर्व समग्र समीक्षा जैसे ज्वलंत मुद्दों को पूरे प्रदेश में उठाने पर सर्व सम्मति बनी।
उपरोक्त के अतिरिक्त संस्था के संविधान में संशोधन को भी इस बैठक में एकमत से पारित किया गया। अब जिलों के अतिरिक्त विकासखंड और ग्राम स्तर पर भी संस्था की कार्यकारिणी होगी। संस्था अब प्रदेश से ऊपर उठकर अपना दायरा बढ़ाकर पूरे देश में इसका विस्तार करेगी।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com