-->

Breaking News

जनसुनवाई में अपर कलेक्टर के सामने रखी अपनी समस्या यथोचित निराकरण के विभागीय अधिकारियों को दिए निर्देश

जनसुनवाई में अपर कलेक्टर के सामने रखी अपनी समस्या

यथोचित निराकरण के विभागीय अधिकारियों को दिए निर्देश

अनूपपुर: / प्रदीप मिश्रा - 8770089979

सुशासन आमजनो के प्रशासन से निर्बाध संपर्क से प्रारम्भ होता है। आमजनो की समस्याओं को समझना, उन्हें दूर करना, शासन द्वारा प्रदत्त सेवाओं का समय से प्रदाय यही प्रशासन का कर्तव्य है लक्ष्य है। इन्हीं भावनाओं को मूर्त रूप देने का कार्य कर रही है जनसुनवाई। हर सप्ताह आयोजित होने वाले इस अभियान में अपर कलेक्टर वी.डी. सिंह ने धैर्यपूर्वक आवेदकों की समस्याओं को सुना एवं सम्बंधित अधिकारियों को त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए। जनसुनवाई में ग्राम पोस्ट खाटी तहसील पुष्पराजगढ़ निवासी पतिराम सिंह पावार पिता जगराम सिंह पावार ने अतिथि शिक्षकों के ज्वाइनिंग मेरिट के आधार पर नही किये जाने के संबंध में, ग्राम पोंडीचोंडी पो बरबसपुर अनूपपुर निवासी धनराज केवट पिता अमृत लाल केवट ने शौचालय बनने के बाद भी पंचायत द्वारा शौचालय निर्माण राशि न दिये जाने के संबंध में, ग्राम क्योंटार जैतहरी निवासी मोती लाल रजक ने मोजर वेयर ट्रस्ट जैतहरी में कार्यरत को कार्य से निकालने के संबंध में, ग्राम जमुड़ी अनूपपुर निवासी नरेन्द्र रौतेल ने व्हील चेयर व पेशन दिलवाने के संबंध में, समस्त ग्रामवासी ग्राम बदरा ने गोहड़ारी स्थित शिव मंदिर के प्रांगण में अवैध कब्जा के खिलाफ कार्यवाही के संबंध में, ग्राम बुढानपुर तहसील कोतमा निवासी हरिदास चैधरी पिता प्रेमलाल ने प्रधानमंत्री आवास योजना की बकाया स्वीकृत राशि दिलाने के संबंध में पोस्ट बम्हनी निवासी चन्द्रशेखर पटेल से.नि. शिक्षक ने सातवें वेतनमान की एरियर राशि का भुगतान कराने के संबंध में आवेदन दिए।  इस दौरान विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com