त्रिस्तरीय पंचायत परिसीमन का संशोधित कार्यक्रम
त्रिस्तरीय पंचायत परिसीमन का संशोधित कार्यक्रम
अनूपपुर / प्रदीप मिश्रा -8770089979
त्रिस्तरीय पंचायत का परिसीमन-सामान्य निर्वाचन वर्ष 2019-20 के तहत सीमाओं में परिवर्तन हुआ है। वार्डो, निर्वाचन क्षेत्रों का परिसीमन एवं निर्धारण का संशेधित कार्यक्रम के अनुसार ग्राम पंचायत के मुख्यालय के बदला जाना या ग्राम पंचायत का गठन, विस्थापन या पुर्नगठन किये जाने संबंधी प्रारंभिक प्रकाशन पर दावें, आपत्तियां एवं सुझाव प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि शुक्रवार 16 अगस्त 2019 है, ग्राम पंचायत के मुख्यालय के बदला जाना या ग्राम पंचायत का गठन, विस्थापन या पुर्नगठन किये जाने संबंधी प्रारंभिक प्रकाशन पर, आपत्तियां एवं सुझाव पर निराकरण की अंतिम तिथि मंगलवार 20 अगस्त 2019 है, ग्राम पंचायत के मुख्यालय के बदला जाना या ग्राम पंचायत का गठन, विस्थापन या पुर्नगठन किये जाने संबंधी प्रारंभिक प्रकाशन पर दावें, आपत्तियां एवं सुझाव पर निराकरण उपरान्त धारा 3 के अन्तर्गत ग्राम पंचायत के गठन का अन्तिम प्रकाशन गुरूवार 22 अगस्त 2019 , ग्राम पंचायत के वार्ड का निर्धारण तथा उनका प्रारंभिक प्रकाशन मंगलवार 27 अगस्त 2019, प्रभावित ग्राम पंचायत के वार्डो के प्रारंभिक प्रकाशन पर दावे आपत्ति एवं सुझाव प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि मंगलवार 03 सिंतबर 2019 है, प्रभावित ग्राम पंचायत के वार्डो के प्रारंभिक प्रकाशन पर प्राप्त दावे आपत्ति एवं सुझाव पर निराकरण का अंतिम तिथि गुरूवार 05 सितंबर 2019 है, प्रभावित ग्राम पंचायत के वार्डो के प्रांरभिक प्रकाशन पर प्राप्त दावे, आपत्ति एवं सुझाव के निराकरण के उपरांत ग्राम पंचायत के वार्ड उनका क्षेत्र तथा अजा, अजजा, अन्य पिछडा वर्ग एवं महिला वर्ग के लिए आरक्षित वार्डो की संख्या के विवरण की अधिसूचना का अंतिम प्रकाशन शुक्रवार 06 सितंबर 2019 है।
जनपद एवं जिला पंचायत का कार्यक्रम
जनपद पंचायत और जिला पंचायत के निर्वाचन क्षेत्रों का निर्धारण तथा उनके क्षेत्र आदि का प्रारम्भिक प्रकाशन हेतु अंतिम तिथि गुरूवार 22 अगस्त 2019 है, जनपद एवं जिला पंचायत के निर्वाचन क्षेत्रों के प्रारंभिक प्रकाशन पर दावे आपत्ति एवं सुझाव प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि शनिवार 31 अगस्त 2019 है, जनपद एवं जिला पंचायत के निर्वाचन क्षेत्रों के प्रारंभिक प्रकाशन पर दावे आपत्ति एवं सुझाव के निराकरण करने की अंतिम तिथि बुधवार 04 सितंबर 2019 है, प्रभावित जनपद पंचायत, जिला पंचायत के निर्वाचन क्षेत्रों के प्रारंभिक प्रकाशन पर प्राप्त सुझाव एवं आपत्तियों के निराकरण के उपरांत उनका क्षेत्र तथा अजा, अजजा, अन्य पिछडा वर्ग एवं महिला वर्ग के लिए आरक्षित वार्डो की संख्या के विवरण की अधिसूचना का अंतिम प्रकाशन शुक्रवार 06 सितंबर 2019 है, समेकित प्रतिवेदन प्ररूप-5 एवं 6 में आयुक्त, पंचायतराज संचालनालय भोपाल को भेजने की अंतिम तिथि शनिवार 07 सिंतबर 2019 है, आयुक्त पंचायतराज संचालनालय द्वारा संपूर्ण राज्य की संकलित जानकारी एवं प्रतिवेदन राज्य शासन को भेजने की अंतिम तिथि सोमवार 09 सिंतबर 2019 है।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com