-->

Breaking News

आॅगनबाडी केन्द्र सिंहपुर क्रमांक-05 बाल षिक्षा केन्द्र रूप से चयनित


आॅगनबाडी केन्द्र सिंहपुर क्रमांक-05 बाल षिक्षा केन्द्र रूप से चयनित

शहडोल/ प्रदीप मिश्रा - 8770089979

षासन द्वारा लिये गए निर्णय के अनुसार प्रदेष के समस्त विकासखण्ड में एक आंगनबाड़ी केंद्र को बाल षिक्षा केंद्र के रूप में विकसित किये जाने के निर्देष प्राप्त हुए थे, जिनका औपचारिक षुभारंभ 28 अगस्त 2019 को किये जाने के निर्देष के अनुक्रम में गत् 28 अगस्त को विकास खण्ड सोहागपुर की आॅगनबाडी केन्द्र सिंहपुर क्रमांक- 05 को बाल षिक्षा केंद्र का षुभारंभ विधायक जयसिंहनगर श्री जय सिंह मरावी के आतिथ्य में तथा विषिष्ट अतिथि जिला पचंायत अध्यक्ष श्री नरेन्द्र मरावी की उपस्थिति मंें किया गया इस मौके पर उपाध्यक्ष जनपद श्री भूपेन्द्र मिश्रा, श्री अनिल द्विवेदी, श्री सुषील द्विवेदी, श्री मनोज गुप्ता सहित ग्राम पंचायत के प्रतिनिधि उपस्थित थे। कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक जयसिंहनगर एवं अतिथियो द्वारा रिबन काट कर किया गया। कार्यक्रम में परियोजना अधिकारी सोहागपुर आनंद अग्रवाल द्वारा बताया गया कि बाल षिक्षा केंद्र में षासन एवं सामुदायिक सहभागिता से आंगनबाड़ी केंद्र में चाईल्ड फें्रडली पेंटिंग, झूला फिसल पट्टी, आवष्यक अन्य बाल सुलभ सुविधाए सुनिष्चित की गयी है, जिसमें नर्सरी स्कूलों की तर्ज पर अध्यापन का कार्य किया जाएगा। बाल षिक्षा केंद्र के बच्चो कोे यूनिफार्म, जूते, बैग, पानी बाटल एवं चेयर श्री मनोज गुप्ता समाजसेवीष्षहडोल द्वारा प्रदान किया गया है। विधायक जयसिंहनगर ने कहा कि इससे षिषुओं का चहुमुखी विकास हो पाएगा। उन्होने कहा मन से किया गया कार्य कभी असफल नही हो सकता। श्री मनोज गुप्ता जैसे उद्यमी बाल षिक्षा केंद्र के सहयोगी हो तो इन केंद्रो का विकास कभी रूक नही सकता। विधायक श्री सिंह का बाल षिक्षा केंद्र की मूल भूत सुविधाओं की ओर ध्यान आकर्षित किये जाने पर परिसर में रोड निर्माण एवं पेयजल व्यवस्था षीघ्र किये जाने की घोषणा की गयी। श्री नरेंद्र मरावी अध्यक्ष जिला पंचायत ने अपने संबोधन में कहा कि आंगनबाड़ी केंद्र को बाल षिक्षा केंद्र के रूप में विकसित करने का राज्यष्षासन का प्रयास सराहनीय है। बाल षिक्षा केंद्र में अच्छी षिक्षा होने से षिषुओं का बेहतर विकास होगा। श्री अनिल द्विवेदी पूर्व अध्यक्ष बाल कल्याण समिति द्वारा बाल षिक्षा केंद्र के लिये सिंहपुर का चयन करने के लिये महिला बाल विकास विभाग द्वारा किये जा रहे प्रयासो की सराहना की गयी तथा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, पर्यवेक्षकों द्वारा किये जा रहे कार्यो की प्रसंषा की गयीं एवं स्थानीय स्तर पर हर संभव सहयोग देने का आष्वासन दिया गया। श्री सुषीलष्षर्मा ने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्र न सिर्फ षिषुओं बल्कि महिलाओं के बेहतर विकास का द्वार है। समाज के पिछडे वर्ग के उज्जवल भविष्य के लिये आगे बढ़ने की प्रेरणा का केंद्र है। बाल षिक्षा केंद्र में प्रवेषित षिषुओं को अतिथियों द्वारा तिलक लगाकर तथा माल्यार्पण कर प्रवेष दिलाया गया तथा स्कूल बैग एवं पानी बाटल का वितरण किया गया। अंत में परियोजना अधिकारी सोहागपुर आनंद अग्रवाल द्वारा समस्त अतिथियों एवं उपस्थित ग्रामीण जनों का आभार प्रदर्षन किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में सिंहपुर ग्राम के जनसमुदाय, बच्चो के अभिभावक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं पर्यवेक्षक उपस्थित रही।



No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com