-->

Breaking News

आदिवासी संस्कृति को संरक्षित करना एवं आदिवासियों का समग्र विकास शासन की प्राथमिकता - विधायक पुष्पराजगढ़ फुँदेलाल सिंह मार्को पुष्पराजगढ़, कोतमा एवं अनूपपुर में पूरे उत्साह से मनाया गया आदिवासी महोत्सव


आदिवासी संस्कृति को संरक्षित करना एवं आदिवासियों का समग्र विकास शासन की प्राथमिकता - विधायक पुष्पराजगढ़ फुँदेलाल सिंह मार्को

पुष्पराजगढ़, कोतमा एवं अनूपपुर में पूरे उत्साह से मनाया गया आदिवासी महोत्सव

अनूपपुर / प्रदीप मिश्रा -8770089979

अनूपपुर जिले के पुष्पराजगढ़, अनूपपुर एवं कोतमा विकासखंडो में पूरे उत्साह के साथ विश्व आदिवासी दिवस समारोह को मनाया गया। कार्यक्रम के दौरान आदिवासी संस्कृति के जननायकों रानी दुर्गावती, राजा शंकरशाह, कुँवर रघुनाथशाह, बिरसा मुंडा एवं टंट्या भील को याद किया गया एवं उनकी गौरव गाथा का पुनरस्मरण किया गया। क्षेत्र के आदिवासी बहुल अंचल पुष्पराजगढ़ में आयोजित समारोह में विधायक पुष्पराजगढ़ अन्य जनप्रतिनिधियों सहित कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर भी शामिल हुए। आदिवासी संस्कृति की मनोरम छटा बिखेरती हुई आदिवासी दलों की सांस्कृतिक प्रस्तुति ने सभी को स्तब्ध कर दिया। ऐसा रंग निखरा कि जनप्रतिनिधियों समेत कलेक्टर भी खुद को रोक नही पाए एवं उसी रंग में रंग गए।  
विधायक पुष्पराजगढ़ फुँदेलाल सिंह मार्को ने आदिवासी जन समुदाय को सम्बोधित करते हुए कहा कि आदिवासी संस्कृति के संरक्षण के साथ आदिवासी जनो का समग्र विकास सुनिशचित करना शासन की प्राथमिकता है। जनजातीय समुदाय के आर्थिक विकास एवं शैक्षणिक स्तर में सुधार के लिए सतत रूप से प्रयास किए जा रहे हैं। आपने बताया क्षेत्र के युवाओं के कौशल विकास हेतु औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान की स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है शीघ्र ही निर्माण कार्य प्रारम्भ हो जाएगा। कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने इस दौरान बताया कि क्षेत्र के समुदाय के विकास हेतु शिक्षा अहम घटक है जिला प्रशासन द्वारा स्कूल शिक्षा की गुणवत्ता के साथ प्रतियोगी परीक्षाओं में भी आदिवासी युवाओं को सफलता देने हेतु प्रयास किए जा रहे हैं। आपने आदिवासी युवाओं से अपील की है कि इस अभियान से जुड़कर लाभान्वित हों।

पुष्पराजगढ़ में 5 करोड़ 23 लाख 70 हजार 960 रुपए के हितलाभ का हुआ वितरण

पुष्पराजगढ़ में आयोजित आदिवासी युवा महोत्सव के दौरान 128 हितग्राहियों को अलिमको जबलपुर एवं सामाजिक न्याय विभाग द्वारा सहायक उपकरण, 11 हितग्राहियों को पेंशन स्वीकृत पत्र, 2 हितग्राहियों को प्रत्येक को 40 हजार रुपए राष्ट्रीय परिवार सहायता, 22 बैगा महिला परिवार प्रमुखों को आहार अनुग्रह, 343 हितग्राहियों प्रधानमंत्री आवास सम्बंधी स्वीकृति, 17 हितग्राहियों को लाडली लक्ष्मी योजना से लाभान्वित किया गया। पुष्पराजगढ़ में विधायक पुष्पराजगढ़ फुँदेलाल सिंह मार्को, अनूपपुर में विधायक अनूपपुर बिसाहुलाल सिंह एवं कोतमा में विधायक कोतमा सुनील सराफ द्वारा कार्यक्रम की अध्यक्षता की गयी। 

अनूपपुर कार्यक्रम में आयुक्त शहडोल आर॰बी॰ प्रजापति भी शामिल हुए। कार्यक्रम के दौरान आदिवासी समुदाय की प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। इस दौरान आदिवासी समुदाय के लोगों को विभिन्न हितलाभों का वितरण किया गया। इस दौरान विभागीय अधिकारियों द्वारा जनजातीय समुदाय के लोगों के हितार्थ क्रियान्वित योजनाओं की जानकारी दी गयी। कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधियों समेत प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधि तथा बड़ी संख्या में आदिवासी जनजातीय समुदाय के नागरिक उपस्थित रहे।


No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com