सपाक्स के कारण डॉ शिवम मिश्र हत्याकांड की जांच में आई तेजी । Sidhi News
जाच कमेटी के समक्ष सीएमओ स्वस्थ व बीएमओ रामपुर को उपस्थित होने का नोटिस जारी
सीधी : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चुरहट मे पदस्थ डॉक्टर शिवम मिश्र को आर्थिक शारीरिक व मानसिक रूप से परेसान करने हेतु जानबूझकर सडयंत्र पूर्बक सीधी सीएमओ डॉ आर.एल बर्मा,डॉ भगत सामुदाएक स्वास्थ केंद्र रामपुर नैकिन,व रामपुर,चुरहट मे पदस्त नेत्र सहायक व ड्राइवर की सहायता से चुरहट मे पदस्त संबिदा नर्स अंजना मर्सकोले द्वारा डॉ शिवम मिश्र के ऊपर sc st जातीय प्रताड़ना का मुकदमा कायम करा दिया गया था, तात्कालिक चुरहट टी.आई रामबाबू चौधरी द्वारा पुलिस की प्रताड़ना व अंजना मर्सकोले सहित स्वास्थ बिभाग द्वारा लगातार मानसिक प्रताड़ना से तंग आकर डॉ शिवम मिश्र दिनांक 27 जनबरी 2019 को सुबह 9 बजे शासकीय आवाश चुरहट मे फाँसी के फंदे मे झूलती हुई लाश बरामद हुई थी।आत्महत्या की गई है या हत्या हुई है बहुत बड़ा गंभीर विषय बना हुआ था,जिस के संबंध मे सामान्य पिछड़ा अल्पसंख्यक सपाक्स अधिकारी कर्मचारी संस्था व सपाक्स समाज द्वारा कैंडल मार्च ,सांति पूर्बक बिरोध,ज्ञापन ,मौन जुलूस,धरना,सीधी जिला सहित प्रदेश के सभी जिलों में आयोजित किया जाता रहा है उपरोक्त घटना की शिकायत सपाक्स अधिकारी कर्मचारी संस्था व सपाक्स समाज द्वारा कमिश्नर,सी.एम, राज्यपाल, तथा मानवाधिकार मे भी की गई थी। लेकिन अभी तक अधिकारियो के सहयोग नही मिलने के कारण जाच लंबित है।सीएमओ डॉ आर एल बर्मा के द्वारा जाच को सहयोग प्रदान नही किया जाता है (क्षेत्रीय संचालक स्वास्थ सेवाये संभाग रीवा के पत्र क्रमांक स्थापना/2935/ दिनांक 31-7-19 मे स्पस्ट है )24 -7-19 को जाच कमेटी के समक्ष उपस्थित नही होने के कारण सीएमओ डॉ आर एल बर्मा व डॉ भगत खंड चिकित्सा अधिकारी रामपुर नैकिन को पत्र लिखकर रीवा कार्यालय में 2 अगस्त 19 को कथन बयान देने हेतु उपस्थित होने का निर्देश दिया गया है।
यदि अब सीएमओ डॉ आरएल बर्मा व अन्य लोगो द्वारा जाच को उलझाने का कार्य जारी रखा जाता है तो जल्द ही सपाक्स अधिकारी कर्मचारी संस्था व सपाक्स समाज बहुत बड़ा आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com