-->

Breaking News

ग्राम भेजरी एवं पोंड़की में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन संपन्न

ग्राम भेजरी एवं पोंड़की में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन संपन्न

अनूपपुर /  प्रदीप मिश्रा - 8770089979

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अनूपपुर द्वारा जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण डाॅ. सुभाष कुमार जैन के मार्गदर्शन में ग्राम भेजरी एवं पोंड़की में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अनूपपुर के सचिव भू-भास्कर यादव एवं जिला विधिक सहायता अधिकारी अनूपपुर जीतेन्द्र मोहन धुर्वे उपस्थित रहेे। शिविर के दौरान भू-भास्कर यादव ने उपस्थित छात्र-छात्राओं एवं ग्रामीणों को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण की योजना आदिवासियों के अधिकारों के संरक्षण एवं प्रवर्तन के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने पास्कों अधिनियम, वन अधिनियम, गुड टच, बेड टच के संबंध में उपस्थित ग्रामीणजन एवं छात्र-छात्राओं को बताया। जीतेन्द्र मोहन धुर्वे ने उपस्थित छात्र-छात्राओं एवं ग्रामीणों को भारतीय संविधान के अनुच्छेद 39ए के बारे में विस्तार पूर्वक समझाया, उन्होंने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की संचालित योजनाओं निःशुल्क विधिक सहायता के बारे में बताया। साथ ही प्रथम सूचना रिपोर्ट, चाईल्ड हेल्पलाईन एवं साईबर अपराधों के संबंध में जानकारी दी। विधिक साक्षरता शिविर के दौरान सरपंच दिलराज सिंह तेन्द्रो, सचिव एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से ऋषि पाण्डेय, दीपक डहेरिया, अंकित रिछारिया, छात्र-छात्राएं एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com