गांव के विकास के लिए ग्राम सभा सशक्त माध्यम- जि.पं. सीईओ त्रिदिवसीय पंचायत पदाधिकारी प्रशिक्षण संपन्न
गांव के विकास के लिए ग्राम सभा सशक्त माध्यम- जि.पं. सीईओ
त्रिदिवसीय पंचायत पदाधिकारी प्रशिक्षण संपन्न
अनूपपुर / प्रदीप मिश्रा - 8770089979
त्रिस्तरीय पंचायती राज व्यवस्था में ग्राम पंचायत को कत्र्तव्य, शक्तियों और जिम्मेदारी के लिए अधिकार सम्पन्न बनाया गया है। ग्राम सभाओं को राज्य की विधायिका के विधि सम्मत कार्ययोजना कार्यों की प्राथमिकता के हिसाब से ग्राम का समग्र किए जाने तथा गरीबी उन्मूलन तथा अन्य कार्यक्रमों व योजनाओं के माध्यम से लाभार्थी व्यक्तियों को चिन्हित कर विकास का क्रियान्वयन सुनिश्चित करें ताकि ग्राम पंचायतों की भूमिका आदर्श स्थापित हो। उक्ताशय के विचार जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सरोधन सिंह ने डाॅ. बी.आर. अंबेडकर सामाजिक विज्ञान विश्वविद्यालय महू(इंदौर) द्वारा अनुसूचित जाति एवं जनजातीय पंच सरपंचों के त्रिदिवसीय प्रशिक्षण सत्र के समापन अवसर पर जिला पंचायत सभागार में व्यक्त किए। इस अवसर पर बड़ी संख्या में प्रशिक्षु पंच सरपंच तथा मास्टर टेªनर्स उपस्थित थे। उन्होंने कहा ग्राम पंचायत में सरपंच एवं पंचों की महत्वपूर्ण भूमिका है पंचायत पदाधिकारियों को जिज्ञासु रहकर विभिन्न शासकीय योजनाओं एवं उनके क्रियान्वयन के लिए जानकारी होना बहुत जरूरी है। तभी ग्राम विकास का बेहतर क्रियान्वयन हो सके। द्वितीय दिवस प्रशिक्षण सत्र को जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी मंजूषा शर्मा, जिला पंचायत के परियोजना अधिकारी डाॅ. उमेश द्विवेदी व जि.पं. के पीआरओ अमित श्रीवास्तव ने संबोधित किया। समापन सत्र में वित्तीय साक्षरता समावेशन, सामाजिक न्याय विभाग की योजनाओं, सूचना का अधिकार तथा महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी स्कीम के संबंध में प्रशिक्षकों ने विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर प्रतिभागियों के प्रश्नों का शंका समाधान भी किया गया। जिला महिला सशक्तिकरण विभाग द्वारा बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, पास्को एक्ट तथा वन स्टाॅप सेंटर के प्रचार-प्रसार के उद्देश्य से पंचायतों के पंचों व सरपंचों को प्रचार साहित्य का वितरण किया गया।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com