-->

Breaking News

अर्थव्यवस्था का महत्वपूर्ण भाग है पर्यटन, पर्यावरण को बचाए रखना चुनौती आईजीएनटीयू में विश्व पर्यटन दिवस पर कार्यक्रम आयोजित, विजेता हुए पुरस्कृत

अर्थव्यवस्था का महत्वपूर्ण भाग है

पर्यटन, पर्यावरण को बचाए रखना चुनौती

आईजीएनटीयू में विश्व पर्यटन दिवस पर कार्यक्रम आयोजित, विजेता हुए पुरस्कृत

अमरकटंक / अनूपपुर / प्रदीप मिश्रा -8770089979

विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय के पर्यटन प्रबंधन विभाग के तत्वावधान में कार्यक्रम आयोजित कर इस क्षेत्र में उभर रहे रोजगार के अवसरों के बारे में छात्रों को अवगत कराया गया। विशेषज्ञों ने पर्यटन विकास को आर्थिक प्रगति का आवश्यक अंग बताते हुए पर्यावरण को पर्यटकों से बचाए रखने का आह्वान किया। विभागाध्यक्ष डॉ. जितेंद्र मोहन मिश्रा ने अल्प समय में विभाग द्वारा की गई प्रगति का श्रेय सभी शिक्षकों को दिया। उन्होंने कहा कि पिछले दो वर्षों से विभाग शत-प्रतिशत छात्रों का प्लेसमेंट कराने में सक्षम हुआ है। भारत में पर्यटन का क्षेत्र तेजी से आगे बढ़ रहा है जिसका आर्थिक क्षेत्र में योगदान उल्लेखनीय है। उन्होंने कहा कि भारतीय पर्यटन संस्थानों के साथ ही विदेशी शिक्षण संस्थानों के साथ भी विभाग एमओयू कर छात्रों के विदेश में शिक्षण का मार्ग प्रशस्त कर रहा है। उन्होंने छात्रों से स्वयं को इस क्षेत्र की मांग के अनुरूप तैयार कर श्रेष्ठ पैकेज पाने का आह्वान किया। डॉ. ज्ञानेंद्र बी.एस. जौहरी ने कहा कि भारतीय जीडीपी में पर्यटन की हिस्सेदारी निरंतर बढ़ रही है। अब संयुक्त राष्ट्र ने भी पर्यटन को सतत् विकास का अहम भाग मानते हुए इसे सभी राष्ट्रों से प्रोत्साहन देने को कहा है। उन्होंने कहा कि पर्यटन से पर्यावरण को बचाए रखना बड़ी चुनौती है जिसके लिए पर्यटन प्रबंधन छात्रों को आगे आना होगा। इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया जिसमें क्विज में शैलेंद्र कुमार द्विवेदी, पेंटिंग में साल्वी पुरी, फोटोग्राफी में नितेश मिश्रा, डिबेट में प्रदीप राम, बिजनेस आइडिया में रितु कुमार, स्टोरी में सागर और ए न्यू यू प्रतियोगिता में श्रुति अग्रवाल को प्रथम पुरस्कार प्रदान किया गया। डीन प्रो. अजय वाघ ने विजेताओं को पुरस्कृत किया। कार्यक्रम में प्रशांत कुमार सिंह, डॉ. अनिल कुमार टम्टा और डॉ. रोहित रविंद्र बोरलिकर सहित बड़ी संख्या में शिक्षक और छात्र उपस्थित थे।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com