-->

Breaking News

प्रबंधक कर रहा सेल्समैन से जबरन वसूली झूठी षिकायतों से बना रहा दबाव लैम्प्स चन्नौडी का मामला

प्रबंधक कर रहा सेल्समैन से जबरन वसूली

झूठी षिकायतों से बना रहा दबाव लैम्प्स चन्नौडी का मामला

शहडोल / प्रदीप मिश्रा - 8770089979

जिले के चन्नौडी लैम्प्स प्रबंधक श्रीवास्तव इन दिनों चर्चा में है जो कि 18 लाख के उपर के घपले के दायरे में है खुद को फंसा देखकर प्रबधंक बचने का जुगाड ढूढ़ रहे है लगातार अपनी सफाई देने के लिए झूठी षिकायतें करने के पैंतरे तैयार कर लिए है बोकरामार सैल्समैन अंजनी तिवारी पर प्रबंधक कमलेष श्रीवास्तव द्वारा कभी 4 लाख कभी 2 लाख 91 हजार कभी 2 लाख 73 हजार अलग अलग बातें कह कर अंजनी तिवारी को बदनाम करने की कोषिष की जा रही है ज्ञात हो कि प्रबंधक श्रीवास्तव पुराने विवादित प्रबंधक है इनके यहां लोकायुक्त का छापा भी पड चुका है छापा पडने के बाद अंजनी तिवारी को 6 माह प्रबंधक बनाया गया था तब से बदले की भावना से श्रीवास्तव अलग अलग मामले ढूढता रहता है पूर्व में 7 लाख की रिकवरी प्रबंधक ने अंजनी तिवारी पर लगाई थी लेकिन अंजनी के ईमानदारी के आगे श्रीवास्तव फीके पड गये थे बिल बाउचर सही निकलने पर बैंक में माफी मांगकर श्रीवास्तव ने मामले को रफा दफा कर दिया था श्रीवास्तव द्वारा धमकी भी दी गई थी कि आज बच गया है भविष्य में कभी भी फंसा दूंगा प्रबंधक अब धमकियों पर उतारू हो गये है झूठी षिकायत करके फसाने की बात कर रहा है साथ ही हर जगह कह रहा है कि मैं पैसे के दम पर पूरी तस्वीर बदल के रख दूंगा न मंत्री देखूंगा न विधायक सभी को जेब में रखने की बात करते हुऐ अंजनी को लगातार यातनायें दे रहा है अंजनी ने शासन प्रषासन से मदद की गुहार लगाई है व प्रबंधक पर कार्यवाही की मांग की है   ।

कब जमा होगें 18 लाख के उपर की रकम प्रबंधक नही दे रहे दबाव

शहडोल म.प्र स्टेट सिविल सप्लाईज कार्पोरेषन लिमिटेड अन्तर्गत महाप्रबंधक जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मार्यादित शहडोल को लैम्प्स समिति चन्नौडी के द्वारा खाद्यान्न प्रादायिक की राषि का भुगतान नही करने के संबंध में नोटिस जारी कर भुगतान जमा करने का आदेष दिनांक 13.06.2019 को हुआ था जिसमें प्रदाय योजना के अन्तर्गत प्रतिमाह आवंटित खाद्यान्न शक्कर व नमक का प्रदाय उचित मूल्य दूकानों को किया जा रहा है शासन के द्वारा लैम्प्स समितियों को एक माह की उधारी पर आवांटित खाद्यान्न शक्कर एवं नमक प्रदाय करने के निर्देष है किंतू उक्त निर्देषों के बावजूद लैम्प्स समिति के द्वारा निर्धारित समय में राषि का भुगतान नही किया जा रहा है लैम्प्स समिति चन्नौडी के द्वारा विगत 8 माह से राषि का भुगतान नही किया जा रहा है लैम्प्स समिति चन्नौडी से 18,57,374.86 रूपये  का भुगतान लंबित है जिसमें नोटिस में बताया गया कि इसके लिए लैम्प्स प्रबंधक चन्नौडी को कई बार मौखिक व लिखित रूप से लंबित राषि का भुगतान करने का आग्रह किया गया लेकिन प्रबंधक द्वारा कोई भी राषि का भुगतान नही किया जा रहा ऐसी स्थति में लैम्प्स समिति चन्नौडी को आगामी माह के आवंटित खाद्यान्न का प्रदाय किया जाना संभव नही होगा वहीं उन पर आष्यक कार्यवाही करने का आदेष जारी किया गया

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com