-->

Breaking News

स्वास्थ्य एवं शिक्षा ही सर्वांगीण विकास का मूलमंत्र - कमिश्नर कुपोषण मिटाने के लिये करें सभी मिलकर प्रयास - आर0बी0 प्रजापति

स्वास्थ्य एवं शिक्षा ही सर्वांगीण विकास का मूलमंत्र - कमिश्नर

कुपोषण मिटाने के लिये करें सभी मिलकर प्रयास - आर0बी0 प्रजापति

शहडोल /प्रदीप मिश्रा - 8770089979

 स्वास्थ्य एवं शिक्षा से ही मानव का सर्वांगीण विकास संभव है, यही विकास का मूलमंत्र है। स्वस्थ्य मनुष्य ही विभिन्न आयामो को पाने के लिये व्यापक दृष्टिकोण अपनाते हुये उॅचाईयों को प्राप्त करता है। वहीं शिक्षा से मनुष्य अपने अधिकार एवं कर्तव्यों के प्रति सजग होकर कार्य को अंजाम तक पंहुचाता है जो उसके विकास में सहायक सिद्ध होता है। मानपुर क्षेत्र में कुपोषण की समस्या ज्यादा है। इसलिए आवश्यक है कि महिला एवं बाल विकास, शिक्षा एवं स्वास्थ्य विभाग समन्वित प्रयास कर समाज को नई दिशा प्रदान करंे, साथ ही कुपोषण से संबंधित समस्याओं का निराकरण सुनिश्चित करें। इसके लिए शासकीय विभागों के मैदानी क्षेत्र मे काम करने वाले अमले को पूरी जवाबदेही होनी चाहियें। इस कार्य में किसी भी तरह की लापरवाही क्षम्य नही होगी। इस आशय के निर्देश आयुक्त शहडोल संभाग श्री आर0बी0 प्रजापति ने मानपुर में गत् दिवस आयोजित कुपोषण निवारण की संभाग स्तरीय समीक्षा बैठक में दिए। इस अवसर पर उपायुक्त अनुसूचित जनजाति कार्य विभाग श्री जे पी सरवटें, सहायक संचालक सहदेव सिंह, कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्रीमती शांति बेले, एसडीएम मानपुर श्री नीलमणि अग्निहोत्री, प्रभारी डीईओ श्री आर0डी0 धुर्वे, एपीसी सुशील मिश्रा, बीईओ मानपुर पुन्नी बाई, सीईओ मानपुर संुरेन्द्र तिवारी, बीएमओ डॉ. बी के प्रसाद, परियोजना अधिकारी महिला बाल विकास, सुपरवाईजर, आॅगनबाड़ी कार्यकर्ता सहित अन्य मैदानी अमला उपस्थित रहा। कमिश्नर शहडोल संभाग श्री आर.बी. प्रजापति ने कुपोषण की स्थिती को दूर करने के लिये महिला एवं बाल विकास विभाग के मैदानी अधिकारियों, कर्मचारियों द्वारा संचालित पोषण आहार वितरण को बेहतर बनाने के निर्देश दिए है। उन्होने कहा कि महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित सेवाओं को प्रभावी रूप से लागू करने में महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी अहम भूमिका निभाएं। कमिश्नर ने कहा है कि कुपोषण को मिटाने महिला एवं बाल विकास विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग के अमले की अह्म भूमिका है। महिला एवं बाल विकास और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, कर्मचारी कुपोषण मिटानें के इस पुनीत कार्य में अह्म भूमिका निभाएं। कमिश्नर ने स्वास्थ्य विभाग के मैदानी अधिकारियों, कर्मचारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि वर्षा काल में संक्रामक बीमारियों, मलेरिया, डेंगू जैसी बीमारियों की सतत् निगरानी करें और सक्रियता के साथ कार्य करें। कमिश्नर ने कहा कि शहडोल संभाग के सभी स्वास्थ्य केन्द्रांे, उप स्वास्थ्य केन्द्रों एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों के माध्यमों से मरीजों को बेहतर से बेहतर उपचार मुहैया होना चाहिए। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग का मैदानी अमला सक्रियता से कार्य करें। कमिश्नर श्री प्रजापति ने शिक्षा विभाग के अधिकारियो से कहा है कि शिक्षा का स्तर सुधारने के लिये समय पर विद्यालय खुले और शिक्षक छात्रो की सत प्रतिशत उपस्थिति सुचिश्चित करायें। उन्होने कहा कि इसके लिये अभिभावक भी छात्रों को नियमित रूप से स्कूल भेजने के साथ साथ पठन पाठन की चर्चा बच्चो से करें।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com