-->

Breaking News

जिपं. बैठक में प्रतिनिधि नहीं होंगे मान्य जिपं. सदस्यों ने जताई नाराजगी

जिपं. बैठक में प्रतिनिधि नहीं होंगे मान्य

जिपं. सदस्यों ने जताई नाराजगी

अनूपपुर / प्रदीप मिश्रा - 8770089979

.

जिला पंचायत सामान्य प्रशासन समिति की बैठक जिला पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती रूपमती सिंह की अध्यक्षता में जिला पंचायत सभागार में आयोजित की गई। बैठक में उपाध्यक्ष राम सिंह, सदस्य सुदामा सिंह सिंग्राम, भूपेन्द्र सिंह, मंगलदीन साहू, माया चैधरी, स्नेहलता सोनी तथा विभिन्न विभागों के अधिकारियों सहित जिला पंचायत के परियोजना अधिकारी डाॅ. उमेश द्विवेदी उपस्थित थे  बैठक में जिला पंचायत के सदस्यों ने सक्षम अधिकारियों की बैठक में अनुपस्थित रहने पर आपत्ति जताई। सदस्य सुदामा सिंह सिंग्राम ने कहा कि वरिष्ठ सक्षम अधिकारियों की बैठक में उपस्थित नहीं होने से जनहित के मुद््दों पर परिणाममूलक चर्चा नहीं हो पाती, जिससे जनप्रतिनिधियों की जनता के प्रति जवाबदेही पर सवाल उठ रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिला पंचायत की बैठक में सक्षम अधिकारियों की उपस्थिति हो जिससे चर्चा की प्रगति को बल मिल सके। सदस्य मंगलदीन साहू ने चर्चा को आगे बढ़ाते हुए कहा कि जिला पंचायत की बैठक में उन्ही अधिकारियों को बुलायें जो सक्षम निर्णय ले सकें, ताकि विकास कार्यों में गति लाई जा सके। उन्होंने कहा कि बैठक में प्रतिनिधि अधिकारी स्वीकार नहीं किए जायेंगे। जिला पंचायत सदस्यों ने पंचायतराज अधिनियम पुस्तक के वर्ष 2019 के संस्करण को उपलब्ध कराने की मांग रखी। जिला पंचायत के सदस्यों ने बैठक में कहा कि बैठक में लिए गए निर्णय का अधिकारी समय पर पालन नहीं करते है, जिससे बार-बार बैठक में उसी मुद्दों पर चर्चा होती है जिससे समय और क्रियान्वयन दोनो प्रभावित होता है।    जिला पंचायत अध्यक्ष रूपमती सिंह ने ग्राम पंचायत खरसोल, जिला पंचायत उपाध्यक्ष राम सिंह ने गढ़ीदादर, बोदा तथा जिला पंचायत सदस्य सुदामा सिंह सिंग्राम ने पड़रिया, केकरिया, सदस्य भूपेन्द्र सिंह ने भी जनपद पंचायत जैतहरी अंतर्गत ग्राम पंचायत पड़रिया के कार्यों की जांच कराये जाने की मांग की गई। जिला पंचायत सदस्य सुदामा सिंह सिंग्राम ने जिले के ग्राम पंचायतों के कार्यो हेतु जिला पंचायत पदाधिकारियों का दल गठित कर ग्रामीण क्षेत्रों का जांच भ्रमण कराने की बात कही। बैठक में विद्युत विभाग के कार्यपालन यंत्री ने विभागीय गतिविधि की जानकारी प्रस्तुत की। कृषि विभाग के उप संचालक एन.डी. गुप्ता ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा जय किसान समृद्धि योजना किसानों के हित के लिए प्रारंभ की है। उन्होंने बताया कि जिन किसानों ने पिछले वर्ष उपार्जन कराया है, उन्हें 160 रुपए प्रति क्विंटल बोनस सरकार द्वारा दी जाएगी। आपने किसानों से बैंक खाता अपडेशन कराने की अपील भी की। आपने जिला पंचायत पदाधिकारियों से अपने क्षेत्र अंतर्गत नई योजना का प्रचार-प्रसार करने का अनुरोध किया। बैठक में अन्य विषयक चर्चा के साथ बैठक समाप्त की गई।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com