-->

मध्यान्ह भोजन का खाद्यान्न समयानुसार कराएँ उपलब्ध - सीईओ जिला पंचायत

मध्यान्ह भोजन का खाद्यान्न समयानुसार कराएँ उपलब्ध - सीईओ जिला पंचायत

अनूपपुर / प्रदीप मिश्रा -8770089979

 मध्यान्ह भोजन में खाद्यान्न की अनुपलब्धता की खबरों को संज्ञान में लेते हुए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सरोधन सिंह ने जिला प्रबंधक नागरिक आपूर्ति निगम एवं जिला खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी को ससमय सम्बंधित स्वसहायता समूहों को एमडीएम खाद्यान्न उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। आपने जिले के शासकीय विद्यालयों में एमडीएम खाद्यान्न की उपलब्धता की समीक्षा की एवं नियमित रूप से आपूर्ति सुनिश्चित करने एवं किसी भी प्रकार की समस्या आने पर त्वरित अवगत कराने हेतु निर्देशित किया है। इस दौरान आपने लोक सेवा गारंटी अधिनियम सेवाओं के प्रदाय में विलम्ब पर सम्बंधित अधिकारियों को फटकार लगायी एवं कहा लोक सेवाओं के प्रदाय में अनावश्यक लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी, सम्बंधित पर कठोर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी। सीईओ जिला पंचायत द्वारा सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणो का गुण दोष के आधार पर निराकरण करने एवं माँगो पर विभागीय निर्देशो के आधार पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। इस दौरान आपके द्वारा आपकी सरकार आपके द्वार शिविरों में प्राप्त समस्याओं एवं आवेदनो के निराकरण की समीक्षा की गयी। आपने कहा आमजनो को सेवाओं के समय से प्रदाय एवं उनकी समस्याओं के त्वरित निराकरण हेतु यह व्यवस्था की गयी है उक्त कार्य में लापरवाही सम्बंधित विभागीय अधिकारी उत्तरदायी होंगे।  सीईओ जिला पंचायत द्वारा समय सीमा में चिन्हित विषयों की विभागवार समीक्षा की गयी। आपने कहा उक्त विषय उनकी प्राथमिकता के आधार पर त्वरित निराकरण हेतु चिन्हित किए जाते हैं। सम्बंधित अधिकारियों का दायित्व है कि संदर्भित विषयों का प्राथमिकता के साथ निराकरण करें एवं की गयी कार्यवाही से नियमित रूप से अवगत कराएँ। बैठक में अपर कलेक्टर बी॰डी॰सिंह समेत विभिन्न विभागों के जिला प्रमुख अधिकारी उपस्थित थे।  

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com