-->

छात्रों ने जाना हिंदुस्तान पावर प्लांट की सीएसआर कार्य प्रणाली को आईजीएनटीयू के छात्रों ने किया प्लांट का शैक्षणिक भ्रमण, सामाजिक योगदान का आह्वान


छात्रों ने जाना हिंदुस्तान पावर प्लांट की सीएसआर कार्य प्रणाली को


आईजीएनटीयू के छात्रों ने किया प्लांट का शैक्षणिक भ्रमण, सामाजिक योगदान का आह्वान

अमरकटंक / अनूपपुर / प्रदीप मिश्र 8770089979


इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय के सामाजिक कार्य विभाग के 20 छात्रों ने विगत दिवस हिंदुस्तान पावर प्लांट (मोजर बेयर पावर प्लांट) का शैक्षणिक भ्रमण कर यहां की सीएसआर संबंधी कार्य प्रणाली के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर कॉरपोरेट के सामाजिक क्षेत्र में योगदान को बढ़ाने और इसे समाज के वंचित वर्ग तक पहुंचाने के लिए छात्रों को प्रोत्साहित किया गया। जैतहरी में स्थित प्लांट पर पहुंचे छात्रों ने कंपनी के सीएसआर अधिकारियों से उनकी कार्य प्रणाली के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त की। डिप्टी मैनेजर कुमार सत्यम् सलिल ने बताया कि कंपनी स्वास्थ्य, शिक्षा, जीविका, कौशल विकास, पर्यावरण और जल संसाधन के संरक्षण के लिए नियमित रूप से कार्यरत है। श्री सचिन ने जल संचयन और इससे निकटवर्ती क्षेत्रों की फसलों पर पड़ने वाले प्रभाव के बारे में बताया। अतुल कुमार शुक्ला ने समाज की संरचना और इसमें स्वास्थ्य संबंधी प्रमुख बिंदुओं पर कंपनी द्वारा किए जा रहे कार्यों के बारे में बताया गया। सुश्री शोभा ने कंपनी द्वारा महिलाओं को सिलाई, ब्यूटी पॉर्लर आदि का प्रशिक्षण देने के बारे में जानकारी प्रदान की छात्रों में एमए सामाजिक कार्य विभाग के 20 छात्र शामिल थे। इनका नेतृत्व डॉ. रमेश बी., दिव्या के. और कृष्णामणि भगबती ने किया। विभागाध्यक्ष प्रो. अजय वाघ ने इस प्रकार के शैक्षणिक भ्रमण के माध्यम से विश्वविद्यालय और इंडस्ट्री के मध्य संवाद को और अधिक बढ़ाने पर बल दिया।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com