-->

Breaking News

बाइक सवार दंपति हादसे का शिकार, आधार कार्ड सुधरवाने के लिए बाइक से आ रहे थे रीवा | REWA NEWS



रीवा : बाइक सवार दंपति हादसे का शिकार हो गए। चलती बाइक में महिला की साड़ी फंसने से दोनों सड़क पर गिर गए। तभी पीछे से आ रहे ट्रक की चपेट में महिला आ गई जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं, दूसरी ओर पति को पुलिस ने गंभीर अवस्था में उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। घटना मनगवां थाने के गोंदरी गांव की बताई जा रही है।

दंपति आधार कार्ड सुधरवाने के लिए बाइक से रीवा आ रहे थे
सोमवार की सुबह थाना गढ़ क्षेत्र के डगरदुआ निवासी दिवाकर सिंह पत्नी सुरभि के साथ बाइक पर रीवा आ रहे थे। बाइक जैसे ही गोंदरी गांव के समीप पहुंचीं थी कि अचानक महिला की साड़ी बाइक के पिछले पहिया में फंस गई। चलती बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गई। दोनों सड़क पर गिर गए। इस बीच पीछे आ रहा ट्रक महिला को कुचल दिया। ट्रक कुचलते हुए अगे निकल गया। जिसमें महिला की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर डायल 100 पुलिस मौके पर पहुंच गई। खून से लथपथ हालत में डायल 100 गाड़ी युवक को उपचार के लिए संजय गांधी अस्पताल लेकर आई जहां पति दिवाकर की हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है। महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया गया। दंपति आधार कार्ड सुधरवाने के लिए बाइक से रीवा आ रहे थे और इस हादसे का शिकार हो गए। दंपति की हाल ही में शादी हुई थी। मई महीने में उनकी शादी हुई थी और महिला अपने ससुराल आई हुई थी।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com