-->

Breaking News

सतना पुलिस को मिली बड़ी सफलता : चंदन तस्करी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का हुआ पर्दाफाश | Satna News



पुलिस अधीक्षक महोदय के कुशल निर्देशन में गठित विशेष टीम को मिली सफलता

चंदन तस्करों से 08 लाख 40 हजार रुपये का चंदन बरामद

पुलिस अधीक्षक महोदय,सतना द्वारा टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की गई है


सतना : विगत कई माह से चंदन की चोरी करने वाले गिरोह को गिरफ्तार करने मे सतना पुलिस को महत्वपूर्ण सफलता मिली है इसी क्रम मे 03 माह पूर्व मैहर से चंदन चोरी करने वाले चंदन तस्करों को दिनांक 21.10.19 को पुलिस ने गिरफ्तार किया जिनके कब्जे से लगभग 01 क्विंटल 05 किलो चंदन की लकडी कीमती 08 लाख 40 हजार रुपये, 01 इलेक्ट्रिक आरी तथा एक कुल्हाडी बरामद की गई ।

मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि नियुक्ति सिंह पिता रवर सिंह तथा थप्पड सिंह पिता नियुक्ति सिंह निवासी मऊबखेडा थाना शाहनगर पन्ना के चंदन की चोरी तथा बिक्री करते हैं सूचना की तस्दीक हेतु श्री रियाज इकबाल पुलिस अधीक्षक सतना के निर्देशन मे टीम गठित कर संदेहियों की पता तलाश हेतु मऊवखेडा थाना शाहनगर जिला पन्ना रवाना किया गया जहां उक्त संदेही दस्तयाब हुये जिन्हे हिरासत मे लेकर पूंछताछ की गई जो दिनांक 24.06.19 एवं 26.06.19 को मैहर से चंदन चोरी करना कबूल किये जिनका मेमोरेंण्डम लेख कर आरोपियों के कब्जे से 01 क्विंटल 05 किलो चंदन की लकडी कीमती 08 लाख 40 हजार रुपये तथा घटना मे प्रयुक्त 01 इलेक्ट्रिक आरी तथा एक कुल्हाडी बरामद की गई तथा आरोपियों द्वारा 1.5 क्विंटल चंदन की लकडी दाह संस्कार एवं पूजा हवन हेतु बिक्री करना बताये ।आरोपी नियुक्ति सिंह पिता रवर सिंह उम्र 55 वर्ष तथा थप्पड सिंह पिता नियुक्ति सिंह उम्र 27 वर्ष दोनो निवासी मऊबखेडा थाना शाहनगर जिला पन्ना को गिरफ्तार कर पुलिस अभिरक्षा मे लिया गया जिन्हे दिनांक 22.10.19 को पेश न्यायालय किया जाकर अन्य प्रकरणों मे पूंछताछ हेतु पुलिस रिमांड की मांग की जायेगी ।

नाम पता गिरफ्तार आरोपी:
आरोपी नियुक्ति सिंह पिता रवर सिंह उम्र 55 वर्ष तथा थप्पड सिंह पिता नियुक्ति सिंह उम्र 27 वर्ष दोनो निवासी मऊबखेडा थाना शाहनगर जिला पन्ना।

क्या है मामलाः- दिनांक 24.06.19 को फरियादी पुष्पेन्द्र सिंह भृत्य सिविल कोर्ट मैहर ने श्रीमान सुरेश यादव जेएमएफसी मैहर के बंगले से अज्ञात आरोपी द्वारा चंदन का पेड चोरी करने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी जिस पर अपराध क्रमांक 657/19 धारा 379 ताहि तथा दिनांक 27.06.19 को फरियादी अक्षयराज सिंह निवासी किला चौक पुरानी वस्ती मैहर ने मैहर किला से चंदन के चार पेंड चोरी जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी जिस पर अपराध क्रमांक 667/19 धारा 379 ताहि का पंजीवद्ध किया गया था ।
 
सराहनीय भूमिकाः-  उपरोक्त चंदन तस्करों की पतासाजी मे श्री रियाज इकबाल पुलिस अधीक्षक सतना के कुशल निर्देशन तथा श्री गौतम सोलंकी व वैष्णव शर्मा क्राइम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सतना, श्री हेमंत शर्मा एसडीओपी मैहर के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी मैहर निरीक्षक देवेन्द्र प्रताप सिंह चौहान, थाना प्रभारी उचेहरा सुधांशु तिवारी, थाना प्रभारी कोठी आशीष धुर्वे, सायवर सेल प्रभारी अजीत सिंह, प्र. आर. दीपेश पटेल आर के पटेल आर. वीपेन्द्र मिश्रा आर असलेंद्र सिंह उनि आर एन मिश्रा, आर. 610 रविशंकर दुवे, 815 अनिल सिंह, 624 पंकज मिश्रा, 126 शिवम तिवारी, 804 अनिल दिवेदी तथा सायवर सेल प्रभारी अजीत सिंह, प्र. आर. दीपेश एवं आर. दीपेन्द्र की सराहनीय भूमिका रही है । पुलिस अधीक्षक महोदय, सतना द्वारा  टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की गई है ।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com