-->

Breaking News

अनूपपुर जिले में कांग्रेस सेवादल ब्लाक अध्यक्षो एवं ब्लाक प्रभारियों की सूची घोषित

अनूपपुर जिले में कांग्रेस सेवादल ब्लाक अध्यक्षो एवं ब्लाक प्रभारियों की सूची घोषित


अनूपपुर /प्रदीप मिश्रा-8770089979



 कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गॉंधी के मंषा के अनुरूप कांग्रेस सेवादल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लाल जी देसाई के द्वारा सेवादल को मजबूत एवं सक्रिय बनाने के लिये सेवादल मोेर्चा संगठन को तीन प्रारूपो में गठित किये जाने के दिषा निर्देष के तहत म0प्र0सेवादल के प्रदेष अध्यक्ष डॉं0 सतेन्द्र यादव के मार्गदर्षन एवं स्वीकृत पश्चात् अनूपपुर जिला सेवादल के अध्यक्ष जौहर अली अंसारी द्वारा अनूपपुर जिला कांग्रेस के नवउत्सर्जन ब्लाकों में कांग्रेस सेवादल के ब्लाक अध्यक्षो को नियुक्त कर सूची घोषित किया है जिसमें अनूपपुर ब्लाक में प्रवीण कुमार मिश्रा (बरगंवा), जमुना-बदरा ब्लाक में कपिन्द्र सिंह (धुरवासिन), जैतहरी ब्लाक में गणेष सिंह राठौर (सिवनी), कोतमा ब्लाक में रविन्द्र सुखाडिया (कोतमा), बिजुरी ब्लाक में रईस अहमद (बिजुरी), राजनगर ब्लाक में मनोहर जायसवाल (राजनगर), पुष्पराजगढ़ ब्लाक में ओंकार जायसवाल (राजेन्द्रग्राम), ब्लाक सरई में फूलसिंह मरावी (मेढ़ाखार), ब्लाक लीला टोला में रामकुमार सिंह मसराम (सोनियामार), दमेहड़ी ब्लाक में नारेन्द्र सिंह (देवरी) को ब्लाक अध्यक्ष बनाया गया है। वही पुष्पराजगढ विधान सभा के भौगोलिक क्षेत्र को दृष्टिगत रखते हुये पुष्पराजगढ़ जैतहरी उप ब्लाक का गठन कर इस उप ब्लाक में वीरभद्र सिंह गोड़ (तिलमनढाड़) को ब्लाक अध्यक्ष बनाया गया है। जिले में कुल 11 ब्लाक अध्यक्षो की घोषणा की गई है। 
 उक्त ब्लाको के गठन हेतु सेवादल के जिला पदाधिकारियों को उक्त ब्लाको में एक एक प्रभारी भी नियुक्ति किये गये थे जो इस प्रकार है - अनूपपुर ब्लाक प्रभारी प्यारे लाल सेन (मेडियारास), जमुना बदरा ब्लाक प्रभारी मो0जाबिर नियाजी (फुनगा), जैतहरी ब्लाक प्रभारी अमित राठौर (सिवनी), कोतमा ब्लाक प्रभारी मो0 सफीर मंसूरी (लहसुई), बिजुरी ब्लाक प्रभारी राममणी पटेल (बिजुरी), राजनगर ब्लाक प्रभारी मो0 इमरान अंसारी (न्यूडोला) पुष्पराजगढ़ प्रभारी ललतेष सिंह (गिरवी), सरई ब्लाक प्रभारी रामदयाल बंजारा(भमरहा), लीलाटोला ब्लाक प्रभारी के.एस.राठौड़ (खाटी), ब्लाक दमेहड़ी प्रभारी दोमल सिंह (लीलाटोला), पुष्पराजगढ़ जैतहरी उप ब्लाक प्रभारी रामगोपाल राठौर (चोरभठी) को प्रभारी नियुक्ति किया गया है। साथ ही प्रत्येक विधानसभा में एक एक सेवादल विधान सभा प्रभारी नियुक्ति किये गये है। जिसमें विधान सभा अनूपपुर प्रभारी रमेष प्रसाद चौधरी अनूपपुर, कोतमा विधान सभा प्रभारी नरेष कुमार शर्मा भालूमाड़ा, पुष्पराजगढ़ विधानसभा प्रभारी पुरूषोत्तम लाल कनौजिया सोनियामार को बनाया गया है उक्त सभी प्रभारी सेवादल के सभी प्रारूपों को सुचारू रूप सें संचालित करायेगें। सेवादल जिला अध्यक्ष जौहर अली ने बताया कि सेवादल के उक्त सभी ब्लाको में ब्लाक कमेटियों का गठन भी पूरा कर लिया गया है जिसकी स्वीकृति प्रदेष सेवादल कार्यालय भोपाल से प्राप्त हो चुकी है। जिसका प्रकाषन अतिषीघ्र किया जायेगा। सेवादल के जिला प्रवक्ता प्रदीप मिश्रा ने तदाषय की जानकारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से देते हुये बताया कि उक्त गठन विधान सभा क्षेत्र के विधायको, वरिष्ठ कांग्रेस पदाधिकारियों से लंबी चर्चा एवं विचार विमर्षो उपरांत बनाये गये है। अनूपपुर विधायक बिसाहू लाल सिंह, पुष्पराजगढ विधायक फुन्दे लाल सिंह मार्को एवं कोतमा विधायक सुनील सराफ की सहमति से पदाधिकारियो का चयन कर जवाबदारी सौंपी गई है। जिसमें सेवादल के प्रदेष प्रषिक्षक डॉं0 एहसान अली अंसारी, जिला प्रभारी राकेष लोधी, संभागीय प्रभारी विमल पाण्डेय के मार्गदर्षन से उक्त कमेटियों का गठन किया गया है। उक्त सभी ब्लाक पदाधिकारियों का पदभार ग्रहण समारोह प्रत्येक विधान सभावार क्षेत्रीय विधायको के मुख्यातिथ्य में दिसम्बर माह के दूसरे पखवाडें में आयोजित किया जायेगा।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com