देवेंद्र सिंह भदौरिया डिप्लोमा इंजिनियर्स एसोसिएशन के पुनः प्रांताध्यक्ष मनोनीत । Diploma Engineers Association
भोपाल : प्रदेशभर से आए हुए प्रांतीय संभागीय एवं जिलों के पदाधिकारियों, अध्यक्षों एवं सचिवों की उपस्थिति में मध्य प्रदेश डिप्लोमा इंजीनियर्स एसोसिएशन भोपाल की एक आवश्यक बैठक यांत्रिकी भवन भोपाल में संपन्न हुई।
बैठक में पूर्व कार्यकारिणी द्वारा रजिस्ट्रार के आदेशानुसार जून 2019 तक निर्वाचन न कराए जाने के कारण, 40 जिलाध्यक्षो एवं 8 क्षेत्रीय अध्यक्षो के भोपाल में निर्वाचन की मांग के बावजूद भी भोपाल में निर्वाचन का निर्णय न लिए जाने एवं पिछली बैठक में कुत्सित इरादे से जिलाध्यक्षो एवं वरिष्ठ पदाधिकारियो के साथ कि गई अभ्रदता के कारण, उपस्थित पदाधिकारियो एवं सदस्यों ने पूर्व कार्यकारिणी की वैधता को समाप्तघोषित कर आगामी निर्वाचन एवं माँगपूर्ती हेतु इंजी देवेंद्र सिंह भदौरिया को प्रांताध्यक्ष बनाया गया है।
इंजी भदौरिया ने उपस्थित जनसमूह से अनुमोदन लेकर इंजी राजेश सिंह तोमर भोपाल को संरक्षक, इंजी अमरसिंह राजपूत दमोह को कार्यकारी प्रांताध्यक्ष, इंजी विनय जैन जबलपुर को वरिष्ठ उपप्रान्ताध्यक्ष, इंजी डी एस दोनेरिया को प्रंतीय महामंत्री, इंजी धर्मेंद्र सिंह तोमर को ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभागीय समिति के प्रांतीय अध्यक्ष, इंजी बलराम सिंह सिकरवार को अनुशासन समिति अध्यक्ष, इंजी अजय रावतकर को संघर्ष समिति अध्यक्ष, इंजी जे एस कुशवाह को वित्त मंत्री एवं क्षेत्रान्तर्गत जिला समितियों के अनुमोदन उपरान्त इंजी के सी वर्मा को भोपाल क्षेत्रीय समिति का अध्यक्ष एवं इंजी चंद्रशेखर दवे को जबलपुर क्षेत्रीय समिति का अध्यक्ष मनोनीत किया गया है।
उपस्थित सदस्यो ने क्रमवार विचार व्यक्त कर आगामी प्रांतीय अधिवेशन एवं निर्वाचन भोपाल में 29 फरबरी एवं 1 मार्च को निर्वाचन अधिकारीद्वय ई ए एस गौतम एवं इंजी व्ही जी शर्मा जी द्वारा कराए जाने का निर्णय लिया गया है।
नवमनोनीत समस्त पदाधिकारियो को उपस्थित सदस्यो सर्वश्री प्रवीण शर्मा, आर के विश्वकर्मा, विजय शुक्ला, आर पी शर्मा, चंद्रशेखर दवे, विजय रावतकर, योगेश उपाध्याय, संदीप जैन, सी वही मांझी, के पी मिश्रा, पी के जैन, दिनेश कुमार गुप्ता वीरसिंह आदि ने बधाई प्रेषित की है।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com