-->

Breaking News

खेल हमारे जीवन का एक एहम हिस्सा है, यह हमारे शारीरिक एवम् मानसिक दोनो ही विकास का श्रोत है : गिरीश । Rewa News


चाकघाट की टीम ने जीता मैच तो बन्दरकोल की टीम ने जीता दिल

नगमा के खेल मैदान पर चल रही क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन 

रीवा/जवा : फाइनल मैच में चाकघाट की टीम ने पहले खेलते हुए निर्धारित 15 ओवरों में 190 रन का लक्ष्य खड़ा किया। इस लक्ष्य का पीछा करते हुए बन्दरकोल की टीम ने 15 ओवर तक 110 रन पर आलआउट हो गई तथा चाकघाट की टीम विजेता हुई।

समापन समारोह के मुख्य अतिथि कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता जिला रीवा कार्यकारी अध्यक्ष श्री गिरीश सिंह रहे।

उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा के साथ विद्यालयों में खेलों के प्रोत्साहन एवं विकास के लिए भी समान रूप से प्रयास होने चाहिए। इससे युवाओं में सौहार्द की भावना को बल मिलता है उन्होंने आगे कहा कि आगामी दिनों में ऐसी प्रतियोगिताओं की संख्या में इजाफा हो, इसके लिए सकारात्मक प्रयास किए जाएंगे।

अतिथियों ने विजेता उपविजेता टीम के खिलाडिय़ों को ट्रॉफी, निर्धारित राशि का चैक प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया।
प्रतियोगिता के आयोजक विवेक मिश्रा,जावेद सिद्दीकी कॉमेंटेटर आलोक जायसवाल,मुन्नीलाल साहू वालेंटियर साजन,अन्नू,समीर,राशिद,दिलशाद, तथा ने अतिथियों का प्रतीक चिह्न,पुष्प हार भेंटकर स्वागत किया। 

समापन समारोह में मुख्य रूप से सितलहा सरपंच राम प्रभाऊ विश्वकर्मा, निजामुद्दीन खान,दिनेश सिंह,पत्रकार राहुल तिवारी,पीयूष मिश्रा,पीयूष जयसवाल,अख्तर पांडेय,सचिन श्रीवास्तव व सहयोगी सूरज मिश्रा,अमित चौबे,बलदाऊ,अक्षय माझी,विपिन साहू,प्रदीप गुप्ता,शाहिद खान,शरीफ खान सहित आदि उपस्थित थे।









No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com