प्रधानमंत्री श्रम योगी(मानधन) योजना के तहत श्रमिकों को मिलेगा 3 हजार मासिक पेंशन जिला स्तरीय सम्मेलन में श्रमिकों का किया गया नामांकन
प्रधानमंत्री श्रम योगी(मानधन) योजना के तहत श्रमिकों को मिलेगा 3 हजार मासिक पेंशन
जिला स्तरीय सम्मेलन में श्रमिकों का किया गया नामांकन
अनूपपुर / प्रदीप मिश्रा - 8770089979
प्रधानमंत्री श्रम योगी(मानधन) योजना के तहत जिले के श्रमिकों को पेंशन का लाभ दिलाए जाने हेतु उनका नामांकन करने के लिए जिला स्तरीय सम्मेलन का आयोजन 30 नवम्बर को कलेक्ट्रेट सभागार में अपर कलेक्टर बी.डी. सिंह की अध्यक्षता में किया गया। इस सम्मेलन में जिलेभर से आए असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले श्रमिकों को योजना के तहत लाभान्वित करने हेतु उनका नामांकन किया गया। इस अवसर पर ई.एस.आई.सी. अमलाई के शाखा प्रबंधक एच.के. मिश्रा, सी.ए.सी. के जिला प्रबंधक विपेन्द्र चतुर्वेदी, सहायक श्रम पदाधिकारी एम.पी. दुबे, श्रम निरीक्षक राम सिंह नेगी, श्रम निरीक्षक स्नेहा जायसवाल, असंगठित क्षेत्र में कार्य करने वाले श्रमिक उपस्थित थे। इस अवसर पर अपर कलेक्टर बी.डी. सिंह ने बताया कि भारत सरकार के प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के तहत हर महीने 3 हजार रुपये पेंशन श्रमिकों को दिया जाएगा। योजना के तहत 60 वर्ष की आयु पूरी होने पर श्रमिक को हर महीने 3 हजार रुपये पेंशन दी जाएगी।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com