-->

Breaking News

उज्ज्वला योजना के अंतर्गत धोखाधड़ी करने वाले गिरोह के 02 आरोपी गिरफ्तारः- 02 और अपराध पंजीबद्ध

उज्ज्वला योजना के अंतर्गत धोखाधड़ी करने वाले गिरोह के 02 आरोपी गिरफ्तारः- 02 और अपराध पंजीबद्ध

अनुपपुर / प्रदीप मिश्रा - 8770089979

उज्ज्वला योजना के अंतर्गत गैस कनेक्षन दिलाने के नाम पर अंगूठे का निषान लगवाकर पैसा एकाउण्ट से ट्रांसफर करने के मामले में दो और प्राप्त षिकायतों पर अपराध पंजीबद्ध किया गया है। आरोपी राजीव राय एवं शैलेन्द्र राय के द्वारा हरछट्टू प्रजापति निवासी रामनगर से 4,00,000/- (चाल लाख) रू0 एवं रामलाल अहिरवार निवासी चुकान से 3200/- रूपये आरोपियों द्वारा ट्रांसफर की गई थी। जिस पर थाना रामनगर एवं भालूमाड़ा में 420 ंताहि0 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक किरणलता केरकेट्टा के द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन के निर्देषन में एक टीम गठित की गई है। जिसके परिप्रेक्ष्य में थाना प्रभारी रामनगर के द्वारा दो मुख्य आरोपी राजीव राय एवं शैलेन्द्र राय को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों के द्वारा प्राथमिक पूंछतांछ में कियोस्क के माध्यम से थम्ब इम्प्रेषन के द्वारा पैसे अपने एकाउण्ड में ट्रांसफर करना बताया गया है।  यह एक संगठित अपराध है। जिसमें 02 गिरफ्तार सुदा आरोपी राजीव राय एवं शैलेन्द्र राय एवं 03 अन्य आरोपियों के शामिल होने का प्रमाण अभी तक की विवेचना में मिला है। जिनकी गिरफ्तारी हेतु टीम गठित की गई है। आरोपियों के द्वारा अन्य जिलों एवं दीगर राज्यों में भी अपराध करने की बात सामने आयी है।  सम्पूर्ण घटनाक्रम में धारा 420, 467, 468, 471 ताहि0 एवं एससी/एसटी एक्ट के तहत कुल 05 आपराधिक प्रकरण 05 आरोपियों के विरूद्ध पंजीबद्ध हुये हैं। जिसमें अब तक कुल 10 लाख रुपये की धोखाधड़ी की बात सामने आयी है। पुलिस अधीक्षक के निर्देषन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्षन में विवेचना जारी है।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com