-->

Breaking News

बाल संरक्षण सप्ताह में बच्चों को किया जाएगा जागरुक 6 से 11 जनवरी तक मनाया जाएगा सप्ताह

बाल संरक्षण सप्ताह में बच्चों को किया जाएगा जागरुक

6 से 11 जनवरी तक मनाया जाएगा सप्ताह

अनूपपुर / प्रदीप मिश्रा - 8770089979

6 से 11 जनवरी तक बाल संरक्षण सप्ताह मनाया जाएगा। बच्चों की सुरक्षा संरक्षण और अधिकारों के प्रति आमजन में जागरूकता पैदा करने के लिए इसका आयोजन किया जा रहा है। जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग विनोद परस्ते ने जानकारी देते हुए बताया कि बाल संरक्षण सप्ताह के प्रथम दिन 6 जनवरी को जिला तथा विकासखंड स्तर पर कार्य शालाए आयोजित की जाएगी। इनके माध्यम से बाल संरक्षण संबंधी प्रावधानों की जानकारी दी जाएगी। दूसरे दिन कलेक्टर द्वारा संस्था संपर्क अभियान में प्रत्येक संस्था के लिए दल गठित किया गया है। इस दल में शामिल महिला एवं बाल विकास शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, सामजिक न्याय विभाग, राजस्व विभाग तथा पुलिस विभाग के अधिकारी प्रत्येक संस्था का निरीक्षण करेंगे। दल द्वारा संस्था की समस्याओं तथा उनके निराकरण का सुझाव भी दिया जाएगा। यह दल बाल संरक्षण संस्था की स्वच्छता भोजन की गुणवत्ता तथा बच्चों की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करेगा। बाल संरक्षण सप्ताह के तीसरे दिन 8 जनवरी को जिला और विकासखण्ड स्तर पर जागरूकता रैली निकाल कर किशोर न्याय अधिनियम पॉक्सो एक्ट अधिनियम तथा बाल विवाह निषेध अधिनियम की जानकारी दी जाएगी। चैथे दिन 9 जनवरी को ग्राम स्तर तथा शहरी क्षेत्रों में वार्ड स्तर पर बाल चैपाल का आयोजन किया जाएगा। इसमें आंगनबाड़ी कार्यकर्ता द्वारा बाल संरक्षण के प्रावधानों की जानकारी आमजनों को दी जाएगी। पांचवें दिन 10 जनवरी को स्कूलों में बाल अधिकार से संबंधित विशेष कक्षाऐं लगाई जाएगी। इनमें विद्यार्थियों को पॉक्सो अधिनियम तथा गुड टच-बैड टच की जानकारी दी जाएगी। सप्ताह के अंतिम दिन 11 जनवरी को प्रत्येक संस्था में स्थानीय स्तर पर खेल-कूद और सांस्कृतिक गतिविधियां की जाएगी। कलेक्ट्रैट सभाकक्ष में आयोजित बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सरोधन सिंह ने सम्बंधित विभागों को आपसी सामंजस्य के निर्देश दिए।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com