-->

Breaking News

चिन्हित बीमार हितग्राहियों को, मिलेगा उचित उपचार-विधायक फुंदेलाल सिंह खण्ड स्तरीय आयुष्मान भारत शिविर का हुआ शुभारम्भ

चिन्हित बीमार हितग्राहियों को, मिलेगा उचित उपचार-विधायक फुंदेलाल सिंह

खण्ड स्तरीय आयुष्मान भारत शिविर का हुआ शुभारम्भ

अनूपपुर / प्रदीप मिश्रा - 8770089979

अनूपपुर जिले मेें विकासखण्ड पुष्पराजगढ अंतर्गत राजेन्द्रग्राम सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में आयुष्मान भारत शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि फुंदेलाल सिंह विधायक पुष्पराजगढ विधानसभा एवं जनपद के सदस्यगण शिविर में उपस्थित थे। शिविर में विधायक फुन्देलाल सिंह ने कहा कि चिन्हित बीमार हितग्राहियों को  उचित उपचार मिलेगा। इस शिविर में आयुष्मान कार्ड से मिलने वाली सुविधाओं के बारे में बताया गया। गंभीर बीमारियों के लिये पांच लाख तक का इलाज मुफ्त में किये जाने हेतु सभी लोगों को बताया गया। आयुष्मान भारत शिविर में लगभग 350 लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराये। गंभीर बीमारियों से चिन्हित मरीजों को उचित इलाज हेतु उच्च स्वास्थ्य संस्थाओं में रेफर किया गया। इस शिविर में बीएमओ डाॅ. एस.के. सिंह, डाॅ. शशिकला, डाॅ. आर.एस. श्याम, अन्य चिकित्सक गण एवं स्टाॅफ उपस्थित थे। तदाशय की जानकारी बताते हुये जिला आईईसी सलाहकार मो. साजिद खान ने बताया कि असंचारी रोगों से संबंधी सभी प्रकार के मरीजों का परीक्षण इस शिविर में किया गया है, जिसमें ब्लड प्रेसर, हाईपरटेंशन, केंसर, हृदय रोग, एवं डायबिटीज से संबंधित हितग्राहियों का परीक्षण किया गया। प्रदेश के लोगों को स्वास्थ्य रहना प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है। 

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com