विधायक निवास पर पंचायत मंत्री की आमजनों से भेंट
विधायक निवास पर पंचायत मंत्री की आमजनों से भेंट
अनूपपुर / प्रदीप मिश्रा - 8770089979
प्रदेश की सरकार ने विकास के लिए अनेक कार्य एक वर्ष में किए हैं। आगे गति के साथ कार्य करने के लिए प्रदेश की सरकार मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ के नेतृत्व में वचनबद्ध है। हमने जो कहा है उसके प्रति हम सजग रह कर एक-एक वचनों को पूरा करने कार्य कर रहे हैं। जनहित के कार्यों को गति दी जाएगी। उक्ताशय के विचार मध्यप्रदेश शासन के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री कमलेश्वर पटेल ने विधायक पुष्पराजगढ़ श्री फुन्देलाल सिंह मार्को के निवास पर उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। इस अवसर पर विधायक पुष्पराजगढ़ श्री फुन्देलाल सिंह मार्को, कलेक्टर श्री चंद्रमोहन ठाकुर, श्री जयप्रकाश अग्रवाल, श्री सुखलाल पटेल, श्री शोभाराम पटेल, जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ के उपाध्यक्ष श्री संतोष पाण्डेय, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सरोधन सिंह सहित पंचायत पदाधिकारी, अधिकारी, कर्मचारी, मीडिया प्रतिनिधि आदि उपस्थित थे। मंत्री श्री पटेल ने पुष्पराजगढ़ विधानसभा क्षेत्र के लिए 10 सामुदायिक केन्द्र बनवाने की घोषणा की। आपने कहा कि हितग्राहीमूलक योजना का क्रियान्वयन बेहतर तरीके से होना चाहिए।
आपने कहा कि ग्राम की समस्या ग्राम में जनपद स्तर की जनपद में व जिले की जिले की जिला में निराकृत होना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश के साथ ही अनूपपुर जिले में विकास कार्यों को गति दी जा रही है, आगे और बेहतर कार्य होंगे। विधायक श्री फुन्देलाल सिंह मार्को ने मंत्री श्री पटेल का निवास पर स्वागत करते हुए जिले में किए जा रहे विकास कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने 31 जनवरी, 01 फरवरी, 02 फरवरी को अमरकंटक में आयोजित अमरकंटक नर्मदा महोत्सव कार्यक्रम की विस्तार से जानकारी दी व उपस्थित जनों को महोत्सव के कार्यक्रम का आमंत्रण देते हुए कार्यक्रम विवरण का पंपलेट वितरण कराया।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com