-->

Breaking News

भोपाल रेलवे स्टेशन पर मिनी हॉस्पिटल, यात्रियों को 24 घंटे मिलेगा प्राथमिक इलाज | Bhopal News



भोपाल। राजधानी के सबसे बड़े भोपाल रेलवे स्टेशन पर शनिवार सुबह 10:30 बजे से मिनी हॉस्पिटल का शुभारंभ हो गया है। इसमें यात्रियों को 24 घंटे प्राथमिक इलाज मिलेगा। अभी तक स्टेशन पर यह सुविधा नहीं थी। यात्री की तबीयत खराब होने पर बाहर से डॉटर बुलाने पढ़ते थे इसमें समय लगता था तब तक यात्री परेशान होते थे या फिर यात्रियों को एंबुलेंस से हमीदिया और जेपी अस्पताल भेजा जाता था। इस पूरी प्रक्रिया में यात्रियों को प्राथमिक इलाज मिलने में डेढ़ से 2 घंटे का समय लगता था। अब तबीयत खराब होने के बाद यात्रियों को डेढ़ से 2 घंटे पहले इलाज मिल जाएगा। स्थिति ज्यादा गंभीर रही तो ऐसे यात्रियों को बड़े हॉस्पिटलों में भेजा जाएगा या फिर यात्री अपनी मर्जी से प्राथमिक इलाज पाने के बाद दूसरे हॉस्पिटल में शिफ्ट हो सकेंगे।

दरअसल, भोपाल रेल मंडल  के डीआरएम उदय बोरवणकर ने शनिवार सुबह 10:30 बजे प्लेटफार्म नंबर एक पर इमरजेंसी  मेडिकल रूम की शुरुआत की है। यह रूम 10 नंबर कमरे में शुरू किया गया है। इसके लिए एक निजी अस्पताल से अनुबंध किया है। इस रूम में डॉटर, नर्स 24 घंटे उपल ध रहेंगे। मरीजों के लिए बेड, ऑसीजन सिलेंडर, स्ट्रेचर और जरूरी जीवन सपोर्ट उपकरण व दवाइयां भी मौजूद रहेंगी। एक तरह से यह मिनी हॉस्पिटल होगा। जिसमें यात्रियों को तत्काल प्राथमिक उपचार उपलब्ध कराया जाएगा। 

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com