-->

Breaking News

क्षेत्र व जिले का गौरव डॉ. रविकांत पाण्डेय सेवा भावना से कर रहे कार्य नाम कर रहे रोशन

क्षेत्र व जिले का गौरव डॉ. रविकांत पाण्डेय 
सेवा भावना से कर रहे कार्य नाम कर रहे रोशन

अनूपपुर।8770089979

,निज निवास अमलाई बापू चौक अनूपपुर पुणे महराष्ट्र में शिक्षा प्राप्त कर भारती विधापीठ से MD मैरिट(गोल्ड मेडल) की उपाधि प्राप्त की,
अतएव महाराष्ट्र शासन बहुजन शक्ति युवा  प्रतिष्ठान महराष्ट्र राज्य की तरफ से अगस्त 2019 में उत्कृष्ट वैद्यकीय सेवा सम्मान व पुरस्कार प्राप्त किया,इन्हेंने 8 वर्ष से अधिक जोखिम भरे मामलो को सफलता पूर्वक संभाल चुके है,अब चुकी covid-19 महामारी से पूरी विश्व जूझ रहा है, इस महामारी को पुणे - जिले में मुक्त कराने हेतु  डॉ. रविकांत :एवं उनकी टीम डाॅ साथीगण SAHYADRI MULTICITY HOSPITAL  नगर रोड में ICU एवं ISOLATION WARD में कार्यरत है, वे रात दिन जनसेवा में अपना योगदान दे रहे है,

ये वर्ष 2011 से विभिन्न हॉस्पिटल में कार्य कर चुके है,

1.RAO NURSING HOME SATARA ROAD PUNE (2011 TO 2O14)

2.SAHYADRI MULTISPECIALITY HOSPITAL -PRABHAT ROAD PUNE (2014 TO 2016)

3.KEM HOSPITAL PUNE (2016TO 2018 )

4.AVAN HOSPITAL

5.RANKA HOSPITAL में सेवा दे चुके है,

डॉ. रविकांत पांडेय :-

 समाजसेवक पुणे शहर  में खुद के क्लीनिक में जनसेवा भाव से कार्यरत है,व उसके पश्चात उनके माता-पिता जो अमलाई निवासी है, वे उनसे मुलाकात का समय भी नही दे पा रहे ही,उन्होंने Massage के जरिये अपने माँ बाप अपने भाई परिजन व अमलाई बुढ़ार धनपुरी शहडोल वा अनूपपुर  निवासी भाई एवम बहनो को छोटा सा Massage दिया है,कि आप इस महामारी से डरे नही,कोई भी खाँसी, बुखार,जुखाम,के लक्षण है,वे तुरंत नजदीकी डॉ. से संपर्क करे,हमे डरना नही इस लड़ाई से लड़ना है, घर मे बुजुर्गो  का विशेष ध्यान दे,दूरी कम से कम 2 फीट की अवश्य बनाये, बार बार हाथ धोते रहे,एवं अपने मुह ,नाक ,आंख ,को हाथ न लगाएं,
          
 डॉ. रविकांत :-
 ने हमारे वेव चैनल के द्वारा एक और अनुरोध किया है, अपने निजनिवास से प्रधानमंत्री दान योजना में अपना सामर्थपूर्वक अनुदान अवश्य दे,

! भारत जीतेगा-कोरोना हारेगा !
            जय -हिंद

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com