-->

Breaking News

जिला आपदा प्रबंधन समिति की बैठक सम्पन्न लाॅक डाउन के नियमों मंे अत्यावष्यक सेवाओं में ढ़ील देने का निर्णय


जिला आपदा प्रबंधन समिति की बैठक सम्पन्न

लाॅक डाउन के नियमों मंे अत्यावष्यक सेवाओं में ढ़ील देने का निर्णय

शहडोल / प्रदीप मिश्रा - 8770089979

कलेक्टर एवं जिला दण्ड़ाधिकारी डाॅ. सतेन्द्र सिंह के द्वारा आज कलेक्टर कार्यालय के सभागार मंे जिला आपदा समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में शहडोल क्षेत्र की संसद श्रीमती हिमाद्री सिंह, विधायक जयसिंहनगर श्री जय सिंह मरावी, जैतपुर श्रीमती मनीषा सिंह, ब्यौहारी श्री शरद कोल, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती उर्मिला कटारे, नगर पंचायत अध्यक्ष बुढ़ार श्री कैलाष विषलानी डीन मेडिकल काॅलेज शहडोल श्री मिलिन्द षिरालकर, पुलिस अधीक्षक श्री सत्येंन्द्र कुमार शुक्ल, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री पार्थ जयसवाल, अपर कलेक्टर द्वय श्री अषोक ओहरी, श्री मिलिन्द नागदेवे, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ0 ओ0पी0 चैधरी, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सोहागपुर श्री धर्मेन्द्र मिश्रा, पार्षदगण, सामाजिक कार्यकर्ता श्री आजाद बहादुर सिंह सहित व्यापारी संघो के पदाधिकारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे    बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने भारत सरकार द्वारा जारी कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम हेतु लाॅक डाउन-2 के तहत संभावित अतिआवष्यक सेवाओं में दी जाने वाली ढ़ील की जानकारी देते हुए बताया कि स्वास्थ्य सेवाआंे ड्येरी, मछली पालन, मालवाहक, ट्रक की मरम्मत व ढ़ाबे कटायी के उपकरण, कृषि एवं बागबानी, पषुपालन, पोल्ट्रीफार्म, खाद्यान्न वितरण आदि से जुड़े कार्यो मंे ग्रीन एरिया होने के कारण कुछ ढ़ील दी जा सकती है।  बैठक मंे उपस्थित जिला आपदा प्रबंधक समिति के सदस्यों से उपरोक्त विषयों के संबंध मंे कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव एवं सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए विस्तार से विचार विमर्ष किया गया। बैठक मंे निर्णय लिया गया कि भारत सरकार के नियमो के तहत सोषल डिस्टेंसिंग, मास्क एवं सेनेटायजर आदि के उपयोग का पालन करते हुए ग्रामीण क्षेत्रो मंे खाद्यान्न वितरण प्रणाली के तहत संचालित उचित मूल्य दुकानो को पूर्व की भांति नियमित खोला जायें। इसी प्रकार शहरी क्षेत्र मंे उचित मूल्य की दुकाने डोर-टू-डोर किराना, सब्जी, मांस, मछली, अण्ड़ा, हेचरी, बे्रड़ बेकरी, इलेक्ट्रानिक्स सामग्री की मरम्मत, मोटर पाट्स, बैटरी, बेल्ड़िग, पंचर दुकान प्रातः 9.00 बजे से दोपहर 2.00 बजे तक खोलने की छूट दी जायें। इसी प्रकार सिचंाई से संबंधित निर्माणाधीन ऐसे कार्य जहाॅ पूर्व से  सामग्री रखी है मनरेगा के कार्य तथा प्रधानमंत्री आवास निर्माण से संबंधित कार्य मंे ढ़ील दी जायें। जिले के रेत एवं गिट्टी भण्डारण शासकीय निर्माण के चालू कार्य हाइवे के ढ़ाबे, गेहॅू उर्पाजन केन्द्र को भी लाॅक डाउन से छूट दिए जाने का निर्णय लिया गया। बैठक मंे व्यापारिक प्रतिष्ठान की दुकाने खोलकर जन सामान्य को विक्रय नही कर सकेगे तथा 2 पहिया वाहन मंे एक व्यक्ति 4 पहिया वाहन मंे 2 व्यक्तियों से अधिक यात्रा नही कर सकेंगे। इसी प्रकार शराब की बिक्री एवं सेवन गुटखा एवं पान तथा धूम्रपान का सेवन पूर्णतः बर्जित किया गया है एवं सार्वजनिक स्थल पर किसी भी व्यक्ति को थूकने मंे सख्त प्रतिबंध लगाया गया है। शासकीय कार्यालयों मंे जहाॅ अधिक सख्यां मंे कर्मचारी कार्यरत है, वहाॅ 30 प्रतिषत के बारी बारी से सोषल डिस्टेंसिंग एवं आरोग्य सेतु का पालन करते हुए खोलने का भी निर्णय लिया गया।बैठक मंे कलेक्टर ने बताया कि जिले के ऐसे मजदूर जो जिले के बाहर कार्य करने हेतु गये थे उनकी पतासाझी कर व्यवस्थाएॅ सुनिष्चित की जा रही है। जिले मंे संचालित गेहॅू उपार्जन के 39 के केन्द्र संचालित है। जिनमंे से अभी 14 केन्द्रों मंे गेहॅू की खरीदी हेतु कार्य हो रहा है। कलेक्टर ने बताया कि अत्यावष्यक सेवाओं के परिवहन के वाहन अस्थि विर्सजन एवं गंभीर रोगो से ग्रसित व्यक्तियों को छूट दी जा रही है, परन्तु जिले के बाहर के ऐसे जिले जो रेड जोन के है, वहाॅ से किसी भी व्यक्ति के जिले मंे प्रवेष की अनुमति नही है। उन्होंने बताया कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्तियों हेतु जिले मंे 100 बेड़ों की व्यवस्था सुनिष्चित की गई है। जिसमंे से 50 बेड़ मेडिकल काॅलेज तथा बुढ़ार, धनपुरी सहित अन्य चिकित्सालयों में बेड़ो की व्यवस्था की जा रही है। इसी प्रकार वैंटीलेटर आदि की भी व्यवस्थाएॅ आवष्यता पड़ने सुनिष्चित की गई है। उन्होंने बताया कि जिले मंे 4 नवीन इकोएम्बूलेंस की व्यवस्था रेड़क्रास सोसाइटी के माध्यम से की जा है, जिन्हंे ब्यौहारी, जयसिंहगर, बुढ़ार व जिला चिकित्सालय को उपलब्ध कराई जायेगी। कलेक्टर ने कार्यालयों मंे कार्यरत कर्मचारियों को आयुर्वेद का काड़ा पीने की भी सलाह दी   बैठक में संसद श्रीमती हिमाद्री सिंह ने इस वैष्विक आपदा के कारण उत्पन्न विषम परिस्थियों मंे कार्य करने वाले प्रषासकीय अधिकारियों कर्मचारियों पुलिस बल के समस्त स्टांफ व जिले के सभी नागरिको को बेहतर सहयोग एवं केन्द्र तथा राज्य शासन द्वारा जारी नियमो का पालन करने हेतु धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि सभी निर्वाचित जन प्रतिनिधि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने सर्तकता करने के कार्य मंे अपना अमूल्य सहयोग प्रदान करें, जिससे यह जिला प्रदेष और देष से यह संकट शीघ्र समाप्त किया जा सके।  इस मौके पर पुलिस अधीक्षक श्री सत्येंन्द्र शुक्ल ने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण का संकट अभी समाप्त नही हुआ है।  इसे ध्यान मंे रखते हुए जन सामान्य के हितार्थ दी जाने वाली ढ़ील के कारण संक्रमण का मूवमेंट और अधिक बढ़ने की संभावना है। इसे ध्यान में रखते हुए सभी लोग संयम व धैर्य बनाएॅ रखें। उन्होेंने बताया कि इस संकट के बढ़ने की आंषका है, प्रदेष के 8 से 10 जिले रेड जोन तथा 15 से 16 जिले ऐलो जोन मंे है। नगरीय क्षेत्रों मंे केन्द्र शासन द्वारा जारी लाॅक डाउन जारी रहेगा। गतिविधियों के बढ़ने से संक्रमण की आषंकाएॅ बढ़ेगी। इसलिए जन सामान्य अतिआवष्यकता के अलावा ढ़ील का लाभ उठाने का प्रयास न करें। उन्होंने कहा कि किसी भी व्यक्ति को बिना मास्क के पायें जाने तथा गुटखा, पान, तम्बाकू,धुम्रपान कर सार्वजानिक स्थलो पर थूकने आदि पर जुर्माने के साथ साथ दण्डात्मक कार्य का भागी होना पड़ेगा।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com