-->

Breaking News

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ0 ओपी चैधरी एवं सहायक अधीक्षक नन्ने लाल मषराम को सेवा निवृत्त पर दी गई भावभीनी विदाई

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ0 ओपी चैधरी एवं सहायक अधीक्षक नन्ने लाल मषराम को सेवा निवृत्त पर दी गई  भावभीनी विदाई

शहडोल / प्रदीप मिश्रा - 8770089979

 जिला चिकित्सालय शहडोल मेंष्पदस्थ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य  अधिकारी डाॅ0 ओपी चैधरी एवं कमिष्नर कार्यालय में पदस्थ सहायक अधीक्षक श्री नन्नेलाल मषराम को  उनकी सेवा निवृत्त होने पर शनिवार को कमिष्नर कार्यालय  शहडोल में भावभीनी विदाई दी गई। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में कमिष्नर शहडोल संभाग श्री नरेष पाल ने सेवा निवृत्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ0 ओपी चैधरी एवं सहायक अधीक्षक श्री नन्ने लाल मषराम को  साल एवं श्रीफल  से सम्मानित किया गया एवं उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। समारोह को सम्बोधित करते हुए  सेवा निवृत्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ0 ओ0पी0 चैधरी ने कहा कि वर्ष 1982 से  चिकित्सक के रूप में कार्य  किया। उन्होने बताया कि लम्बे समय तक जिला चिकित्सालय शहडोल, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कोतमा एवं उमरिया जिले में चिकित्सक के रूप में अपनी सेवाएं दी। इसी प्रकार  सेवा निवृत्त सहायक अधीक्षक कमिष्नर कार्यालय श्री नन्नेलाल मषराम ने कहा कि लगभग 42 वर्षो तक शासकीय सेवा का निवर्हन किया । शासकीय सेवा के दौरान मंडला, डिण्डौरी, छतरपुर एवं अन्य जिलों में अपनी सेवाएं दी।   विदाई समारोह में कलेक्टर शहडोल डाॅ. सतेन्द्र सिंह,  कलेक्टर अनूपपुर श्री चन्द्रमोहन ठाकुर, कलेक्टर उमरिया श्री संजीव श्रीवास्तव, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री पार्थ जायसवाल, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अनूपपुर श्री सरोधन सिंह, उपायुक्त राजस्व श्री दिलीप पाण्डेय, संयुक्त संचालक महिला एवं बाल विकास श्री बी.एल. प्रजापति, उपायुक्त आदिवासी विकास श्री जगदीष सरवटे, एवं अन्य  अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com