कोरोना से लड़ाई हेतु ज़िले को मिला एक और अस्त्र
अब ज़िले में होगी कोरोना की जाँच
कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने ज़िला चिकित्सालय में ट्रू नॉट मशीन का किया उद्घाटन
अनूपपुर/प्रदीप मिश्रा - 8770089979
कोरोना संक्रमण से लड़ाई हेतु अनूपपुर ज़िला सतत रूप से अपनी क्षमताओं
में वृद्धि कर रहा है। आइसोलेशन वार्ड, कोविड केयर सेंटर की क्षमता एवं
ऑक्सिजन सुविधा युक्त बेड में वृद्धि के साथ कोरोना से लड़ाई हेतु अब ज़िले
को एक नयी सौग़ात मिली है। कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर के सतत प्रयासों के
फलस्वरूप अनूपपुर ज़िला चिकित्सालय में ट्रू नॉट मशीन की स्थापना हुई है।
जिसका आज शाम को कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर द्वारा उद्घाटन किया गया। इस
दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बी॰डी॰ सोनवानी, सिविल
सर्जन डॉ एस॰सी॰राय, नोडल अधिकारी डॉ आर॰पी॰श्रीवास्तव, डॉ एस॰आर॰पी॰
द्विवेदी सहित अन्य चिकित्सा अधिकारी, नर्सिंग स्टाफ़ एवं सहायक अधिकारी
कर्मचारी उपस्थित थे कलेक्टर श्री ठाकुर ने स्वास्थ्य विभाग की समस्त टीम को शुभकामनाएँ दी एवं
निर्देश दिए कि फ़ीवर क्लीनिक में आने वाले मरीज़ों, एनसीडी से पीड़ित
व्यक्तियों तथा वृद्ध जनो की सक्रिय निगरानी करें। आपने कहा प्रारम्भिक
स्तर पर कोरोना संक्रमित मरीज़ों की पहचान संक्रमण के नियंत्रण हेतु अहम
है। इसके साथ ही आपने आमजनो से अपील की है कि समस्त सुरक्षा उपायों को
अपनाकर कोरोना संक्रमण से लड़ाई में शासन प्रशासन को सहयोग करें।
उल्लेखनीय है कि इस मशीन के माध्यम से अब संदिग्ध कोरोना प्रकरणों की
जाँच ज़िले में ही की जा सकेगी।मरीजो के सैम्पल अब जाॅंच के लिए आईसीएमआर
जबलपुर भेजने की आवश्यकता नही होगी। इससे जाॅंच के लिए लगने वाले समय की
बचत होगी। सिविल
सर्जन डॉ एस॰सी॰ राय ने बताया कि ट्रू नॉट मशीन के माध्यम से 24 घंटे में
45 सैम्पल की जाॅंच की जा सकती है। आपने बताया कि मशीन के संचालन हेतु लैब
टेक्निशंस को प्रशिक्षित किया जा चुका है।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com