-->

Breaking News

विश्व पर्यावरण दिवस’’ के अवसर पर जिला न्यायालय परिसर में वृक्षारोपण

विश्व पर्यावरण दिवस’’ के अवसर पर जिला न्यायालय परिसर में वृक्षारोपण

शहडोल / प्रदीप मिश्रा - 8770089979

’’विश्व पर्यावरण दिवस’’ के अवसर पर आज जिला न्यायालय परिसर में ’’विश्व पर्यावरण दिवस’’ मनाया गया। जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शहडोल श्री आर.के. सिंह ने परिसर में अशोक पौध का रोपण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। तत्पश्चात् अन्य न्यायाधीशगणो द्वारा भी पौधा रोपण किया गया। अतिरिक्त जिला न्यायाधीश एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री ए.के. त्रिपाठी द्वारा जनमानस तक पाॅलीथीन और प्लास्टिक के प्रयोग से होने वाले नुकसान से अवगत कराने तथा उसके प्रयोग से बचने के लिए संदेश लिखे हुए कपड़े के थैले तैयार कर पैरालीगल वालेंटियर के माध्यम से वितरित कराए गए।  वृक्षारोपण कार्यक्रम के दौरान प्रथम अतिरिक्त जिला न्यायाधीश श्री अविनाशचंद्र तिवारी, द्वितीय अतिरिक्त न्यायाधीश श्री अनुज कुमार मित्तल, तृतीय अतिरिक्त जिला न्यायाधीश श्री के.के. मिश्रा, मुख्य न्यायिक मजिस्टेªट श्री जितेन्द्र नारायण सिंह, एवं न्यायाधीशगण श्री सतीश शर्मा, सुश्री रेनु खान, श्री ज्योति मेरावी, श्री राजकुमार तोरनिया, सुश्री साक्षी प्रसाद, श्री संजीव राहांगडाले, श्री संजीव नामदेव, सुश्री प्रीति प्रसाद, सुश्री पल्लवी सिंह जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री बी.डी.दीक्षित जिला प्राधिकरण शहडोल से श्री अमित कुमार पाण्डेय, श्री संदीप कुमार क्रिडिया एवं पैरालीगल वालेंटियर श्रीमती कल्याणी बाजपेयी, श्री रमेशप्रकाश पाण्डेय, सुश्री अनामिका मिश्रा उपस्थित रहे।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com