-->

Breaking News

Viral Video : दिग्विजय बोले- आखिर वीडियो को एडिट किसने किया ?



भोपाल। एमपी की राजनीति में इन दिनों कुछ ठीक नही चल रहा । आए दिन वायरल ऑडियो-वीडियो मीडिया में सुर्खियां बन रहे है।अब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के वायरल वीडियो से जमकर बवाल मच गया है। इस मामले में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के खिलाफ भोपाल क्राइम ब्रांच ने केस दर्ज किया गया है। आरोप है कि दिग्विजय सिंह ने शिवराज का फेक वीडियो शेयर किया। इन आरोपों के बाद दिग्विजय का बड़ा बयान सामने आया है। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह का कहना है कि जब से सीएम शिवराज सिंह चौहान के दलालों ने बुधनी के आदिवासियों को ठगा है ।आदिवासियों से ठगी के लिए उन पर FIR तक दर्ज नहीं हुई है।

दिग्विजय ने आगे कहा कि जब मैंने उनके आदिवासियों के हक के लिए शिवराज के खिलाफ आवाज उठाई और कहा कि आपके दरवाजे पर आकर धरना देना होगा तो भाजपा तिलमिलाई गई है और मेरे खिलाफ एफआईआर दर्ज करवा दी। मेरे खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई गई है , मुझे इस पर कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन इस बात की भी जांच होनी चाहिए कि आखिर वीडियो को एडिट किसने किया ।जिस प्रकार से राहुल गांधी का वीडियो एडिट किया गया था, क्या उसकी भी जांच होगी क्या उस पर भी कार्रवाई होगी।

समर्थन में उतरे पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ
इधर भाजपा द्वारा एफआईआर करवाए जाने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ ने सरकार पर निशाना साधा है। नाथ ने ट्वीट कर लिखा है कि यदि कोई वीडियो एडिटेड है तो कार्यवाही एडिटेड वीडियो बनाने वाले के ख़िलाफ़ होनी चाहिये लेकिन दिग्विजय सिंह पर कार्यवाही समझ के परे है ?सरकारें आती जाती रहती है लेकिन भाजपा प्रदेश में एक ग़लत परंपरा को जन्म दे रही है। भाजपा से जुड़े लोग कांग्रेस के नेताओ के ख़िलाफ़ निरंतर डर्टी पॉलिटिक्स कर उनकी छवि बिगाड़ने का काम करते है वो एक वायरल विडीओ पर दिग्विजय सिंह के ख़िलाफ़ झूठी शिकायत कर रहे है।प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह पर दर्ज हुए प्रकरण की कड़ी निंदा करता हूँ। भाजपा सरकार प्रदेश में निरंतर कांग्रेस के नेताओ पर दमनकारी कार्यवाही कर अपनी विद्वेष व दुर्भावना वाली सोच को प्रदर्शित कर रही है।

विधायक बेटे ने भी सरकार को घेरा

वही दिग्विजय के बेटे और कमलनाथ सरकार में मंत्री रहे जयवर्धन सिंह ने ट्वीटर के माध्यम से सरकार को घेरा है। जयवर्धन ने ट्वीट कर लिखा है कि शराब नीति को चरितार्थ करता वीडियो क्या आया, अफ़वाह उत्पादन करने वालो की साँसे फूल गई! क्या कहा, क्या नही कहा, इससे क्या फर्क पड़ता है! जो शिक्षक और महिला अधिकारियों से शराब विक़बा रहे है उसकी सोच वीडियो में दिये गए बयान वाली ही होगी।

ये है पूरा मामला
दरअसल रविवार दोपहर को एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें शिवराज सिंह चौहान को यह कहते हुए बताया गया था कि प्रदेश में आबकारी विभाग कर क्या रहा है । चारों तरफ शराब ही शराब कर दो। लोग पीते रहे और झूमते रहे। प्रथम दृष्टया देखने पर ही यह साफ तौर पर लग रहा था कि इस वीडियो को एडिट करके बनाया गया है ।कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव दिग्विजय सिंह पर आरोप है कि उन्होंने इस वीडियो को एडिट करके वायरल कराया जिसके कारण बीजेपी की छवि धूमिल करने का प्रयास हुआ। इस पूरे मामले में दिग्विजय सिंह पर लोगों को भ्रमित करने और एडिट वीडियो वायरल करने के आरोप में क्राईम ब्रान्च भोपाल में एफआईआर दर्ज करवाई गई है।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com