-->

Breaking News

अपनी नाकामियों को छुपाने, राजनीतिक फायदे के लिए युवाओं को भड़का रही कांग्रेस : राहुल कोठारी । MP NEWS


भोपाल : कांग्रेस ने 15 महीनों के शासन में प्रदेश के युवाओं के सपनों से खिलवाड़ के अलावा कुछ नहीं किया। उनसे झूठे वादे किए, धौखा दिया और उनकी बेहतरी के लिए कुछ नहीं किया। अपनी इस नाकामी पर पर्दा डालने के लिए कांग्रेस अब युवाओं को षड्यंत्रपूर्वक और प्रायोजित तरीके से भड़का रही हैं, ताकि इसका राजनीतिक फायदा लिया जा सके और प्रदेश के माहौल को खराब किया जा सके। यह बात भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राहुल कोठारी ने युवाओं के आंदोलन के लिए कांग्रेस नेता पीसी शर्मा द्वारा अनुमति माँगे जाने से संबंधी पत्र के सोशल मीडिया पर वायरल होने पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कही। राहुल कोठारी ने कहा कि पूर्व मंत्री पीसी शर्मा द्वारा युवाओं के आंदोलन के लिए अनुमति माँगे जाने से स्पष्ट है कि यह आंदोलन कांग्रेस द्वारा ही प्रायोजित था। कांग्रेस जानबूझकर अशांति भड़काकर प्रदेश का माहौल खराब करना चाहती हैं, ताकि कोरोना संकट के बावजूद सुशासन और विकास की राह पर चल रही भाजपा की सरकार के लिए परेशानी पैदा की जा सके।

कांग्रेस ने युवाओं को भड़काया
राहुल कोठारी ने कहा कि कांग्रेस ने युवाओं को बेरोजगारी भत्ता भी नहीं दिया, जिसके लिए विधानसभा चुनाव से पहले वादा किया था। युवाओं के प्रति कांग्रेस के रवैये को कोरी अवसरवादिता बताते हुए राहुल कोठारी ने कहा कि कांग्रेस के पास युवाओं के कल्याण और विकास की न तो कोई योजना हैं, न कोई विचार है और न ही उसके पास युवाओं के लिए कुछ करने की इच्छाशक्ति हैं। अगर कांग्रेस वास्तव में युवाओं की हितचिंतक रही होती तो उसने अपने 15 महीनों के शासन में उनके लिए एक कदम तो उठाया होता। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लिए अन्य वर्गों की तरह युवाओं की अहमियत भी वोटबैंक से ज्यादा नहीं है और वह सिर्फ राजनीतिक फायदे के लिए उनका इस्तेमाल करना चाहती हैं।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com