-->

Breaking News

सरकार की गाइडलाइन का पूरी तरह होगा पालन : सुमित पचौरी । MP NEWS

मां दुर्गा की झांकी बैठाने के लिए कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष श्री सुमित पचौरी के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने कलेक्टर महोदय को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया है कि कोरोनाकाल में हिंदू समाज ने अभी तक संयमित होकर सभी पर्वो को मनाया है। कोरोना से बाहर निकलकर अब सरकार के गाइडलाइन के निर्देश के अनुसार सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मां दुर्गा की स्थापना व धूमधाम से पर्व मनाया जायेगा, जिसके लिए झांकी बनाने की अनुमति प्रदान की जाए। भोपाल नगर के सभी हिंदू समाज व सभी दुर्गा उत्सव समिति के लोग मां दुर्गा की झांकी की स्थापना करेंगे। श्री पचौरी ने बताया कि ज्ञापन सौंपे जाने के बाद कलेक्टर महोदय ने आश्वासन दिया कि जल्दी ही अनुमति दे दी जायेगी। जिसके बाद से सभी हिन्दू वर्ग उत्साहित है और मां दुर्गा की झांकी की तैयारियां शुरू होने जा रही है। 

इस अवसर पर महामंत्री श्री अनिल अग्रवाल, उपाध्यक्ष श्री केवल मिश्रा, श्री सतीश विश्वकर्मा, श्री सुधीर जाचक, श्री संतोष शर्मा, श्री राजेंद्र गुप्ता श्री महेश मकवाना, श्री मनोज राठौर, श्री सुरेंद्र बैस, श्री इंद्रजीत सिंह राजपूत, श्री पंकज चौकसे, श्री लब्बू सिहं, गौरव शर्मा, श्री भरत भाई उपस्थित थे।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com