30 सितंबर को सपाक्स समाज मनाएगा क्रांति दिवस, युवाओं पर हुए लाठीचार्ज का करेगा विरोध । Sapaks News
भोपाल : सपाक्स समाज संस्था की प्रदेश स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें प्रदेश कार्यकारिणी पदाधिकारियों सहित सभी जिलों के पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।
सपाक्स समाज के अतिरिक्त बैठक में सपाक्स अधिकारी कर्मचारी संस्था से संस्थापक सदस्य श्री अजय जैन एवं प्रदेश सचिव श्री राजीव खरे ने उपस्थित होकर मार्गदर्शन स्वरूप अपने बहुमूल्य विचार व्यक्त किया।
विस्तृत चर्चा एवं सुझावों के बाद सर्वसम्मति से निम्नलिखित मुद्दों पर निर्णय लिया गया।
1). सपाक्स समाज द्वारा 30 सितम्बर को वर्चुअल प्लेटफार्म पर क्रांतिदिवस का आयोजन जिलेवार किया जाएगा।
2). भोपाल में बेरोजगार युवाओं पर हुए लाठी चार्ज के विरोध में सपाक्स समाज 13 सितंबर को ताली थाली बजाकर जिले स्तर पर प्रदर्शन करेगा।
3). सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि प्रत्येक माह के दूसरे एवं चौथे रविवार प्रत्येक जिला तहसील स्तर पर जातिगत आरक्षण, पदोन्नति में आरक्षण, एक्ट्रोसिटी एक्ट एवं सरकार की अनैतिक नीतियों का एकत्रित हो विरोध करेंगे।
4). धर्म परिवर्तन के बाबजूद आरक्षण का लाभ लेने वालों का पुरजोर विरोध किया जाएगा।
5). जातिगत द्वेष एवं पूर्वाग्रह से ग्रस्त अजाक्स वर्ग के अधिकारी कर्मचारी द्वारा यदि सपाक्स वर्ग के किसी भी अधिकारी कर्मचारी अथवा सामान्यजन को प्रताड़ित करता हैं तो सपाक्स समाज उसका पुरजोर विरोध करेगा।
6). हाल ही में अतिवर्षा के कारण किसानों को हुए नुकसान को संज्ञान में लेते हुए सरकार से किसानों को उचित मुआवजा देने को माँग करेगा। और भविष्य में किसानों की समस्याओं के निराकरण के लिए सपाक्स समाज सतत प्रयास करता रहेगा।
बैठक में मुख्य रूप से सपाक्स कर्मचारी संस्था के संस्थापक सदस्य श्री अजय जैन जी, सपाक्स कर्मचारी संस्था के सचिव श्री राजीव खरे जी, सपाक्स समाज के प्रदेश माह सचिव श्री भानु तोमर जी, प्रदेश संयोजक प्रसंग परिहार जी, प्रदेश उपाध्यक्ष श्री हीरालाल त्रिपाठी जी, प्रदेश संगठन मंत्री श्री संतोष डिमोले जी, प्रदेश सचिव श्री सोमेश प्रताप सिंह जी, युवा इकाई के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष श्री चेतन चंदेल जी, युवा इकाई प्रदेश कोषाध्यक्ष श्री गजेन्द्र रघुवंशी जी, प्रदेश समन्वयक श्री प्रवीण तिवारी जी, सपाक्स कर्मचारी संस्था सिंगरौली जिला अध्यक्ष श्री रामपति सिंह जी, सपाक्स कर्मचारी संस्था शिवपुरी जिला अध्यक्ष श्री कौशल गौतम जी, सपाक्स समाज सतना जिला अध्यक्ष श्री रावेंद्र सिंह परिहार जी, बैतूल जिला संयोजक डॉ. आदित्य उपाध्याय जी, शहडोल जिला अध्यक्ष श्री शालिकराम तिवारी जी, जिला संयोजक बृजेन्द्र पाण्डेय जी, अनूपपुर जिला संयोजक श्री विनोद गौतम मिश्रा जी, विदिशा जिला अध्यक्ष श्री संजय तिवारी जी, शिवपुरी जिला अध्यक्ष श्री महेंद्र जैन जी, गुना जिला अध्यक्ष श्री विकास जैन जी, उज्जैन जिला संयोजक श्री निर्दोष पाठक जी, रीवा जिला अध्यक्ष श्री अंबिकेश दुबे, जिला अध्यक्ष शिक्षा प्रकोष्ठ रीवा श्री राजेश्वरी प्रसाद जी, जिला अध्यक्ष (अधिवक्ता प्रकोष्ठ) श्री सुशील शुक्ला जी, रीवा जिला सचिव श्री मनीष मिश्रा जी, जिला कार्यकारणी सदस्य श्री डी. एन. सिंह जी, विशेष रूप से महिला शक्ति श्रीमती अर्चना सिंह जिला सचिव (महिला प्रकोष्ठ रीवा),श्री अरविन्द शुक्ला जी जिलाध्यक्ष सीधी एवं अन्य सपाक्स समाज सदस्य उपस्थित रहे।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com