भाजपा के नाराज कार्यकर्ताओं को मनाने में लगी वीडी शर्मा, नरेंद्र सिंह तोमर और सिंधिया की तिकडी। MP NEWS
भोपाल। चुनाव आयोग द्वारा उप चुनाव जल्द कराए जाने के बाद सियासी दलों की सक्रियता बढ़ गई है। सत्ता का फैसला करने वाले इन उप चुनावों को लेकर भाजपा खासी सतर्क है। पार्टी को सबसे ज्यादा चिंता अपने मूल कार्यकर्ताओं की नाराजगी को लेकर है। इन कार्यकर्ताओं को मनाने के लिए ग्वालियर-चंबल अंचल में काम शुरू हो गया है। केंद्रीय नेतृत्व के निर्देश पर ग्रामीण विकास मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा की तिकड़ी हर विधानसभा क्षेत्र में जाकर उपेक्षित कार्यकर्ताओं को मना रही है।
सिंधिया ग्वालियर भाजपा कार्यालय में भी सक्रिय हैं तो तोमर और शर्मा विधानसभा वार बैठक लेकर हर कार्यकर्ता को काम देने का प्रयास कर रहे हैं। भाजपा का सबसे ज्यादा फोकस ग्वालियर-चंबल पर है। इस अंचल की 16 सीटों पर उपचुनाव होने हैं। पिछले उपचुनाव में यहां से कांग्रेस ने दमदार जीत दर्ज की थी। अब राजनीतिक समीकरण बदल गए हैं और सिंधिया समर्थक विधायक उनके साथ भाजपा में आ गए हैं। पर इनके आने के बाद भाजपा के पुराने नेताओं में उहापोह की स्थिति है। वे 4 महीने बाद भी सिंधिया समर्थक नेताओं के साथ तालमेल नहीं बिठा पा रहे हैं। भाजपा को डर है कि अगर उसके केडरस कार्यकर्ता पूरी तरह सक्रिय नहीं हुआ तो चुनाव में दिक्कत आ सकती है।
बताया जाता है कि भाजपा को अपने संगठन मंत्रियों और विधायकों से जो रिपोर्ट मिली है उसके मुताबिक कई विधानसभा क्षेत्र में भाजपा का मूल्य कार्यकर्ता अभी भी कांग्रेस से आए प्रत्याशी के पक्ष में काम करने का पूरा मन नहीं बना पा रहा है। इस रिपोर्ट के बाद केंद्रीय मंत्री तोमर और शर्मा को सक्रिय किया गया है। दो बार प्रदेश अध्यक्ष रह चुके तोमर हर क्षेत्र के कार्यकर्ताओं को सीधे जानते हैं। 3 दिन पहले वह मुरैना और शिवपुरी के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर चुके हैं, तो अब शिवपुरी और गुना जिले में हैं। तोमर और शर्मा जिले के हर उस नेता से सीधे बात कर रहे हैं जो सालों से भाजपा में है और सिंधिया समर्थकों के आने के बाद खुद को उपेक्षित महसूस कर रहे हैं। वहीं ज्योतिराज सिंधिया भी लगातार अंचल में सक्रिय है शुक्रवार को वह पहली बार ग्वालियर के भाजपा कार्यालय में पहुंचे और काफी देर तक कार्यकर्ताओं से बातचीत की। सिंधिया भी अब लगातार इसी अंचल में सक्रिय रहकर कार्यकर्ताओं से संवाद बढ़ाएंगे।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com