-->

Breaking News

मप्र उपचुनावों से पहले सक्रिय अतिथि विद्वान, उठाई नियमितीकरण की मांग | MP NEWS


 

भोपाल। जब जब चुनाव आते है हर वर्ग अपनी मांगे सरकार के सामने रखना शुरु कर देता है। मध्यप्रदेश में 27 सीटों पर उपचुनाव होना है, हालांकि अभी तारीखों का ऐलान नही हुआ है, लेकिन इसके पहले युवाओं से लेकर शिक्षक तक ने अपनी मांगों के लिए आवाज बुलंद करना शुरु कर दिया है। अब दो दशकों से नियमितीकरण के लिए संघर्षरत महाविद्यालयीन अतिथि विद्वानों ने प्रदेश की शिवराज सरकार से नियमित करने की मांग उठाई है।हैरानी की बात तो ये है कि इन्ही अतिथि विद्वानों को लेकर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कमलनाथ सरकार में सड़क पर उतरने की चेतावनी दी थी और फिर भाजपा में शामिल हो गए, बावजूद इसके अतिथि विद्वानों की मांग को पूरा नही किया गया और अब कोरोना काल में वे रोजी-रोटी के लिए भी दर दर भटक रहे है।

मोर्चा के संयोजक व महासंघ के अध्यक्ष डॉ देवराज सिंह का कहना है कि इसी अतिथि विद्वान नियमितीकरण के मुद्दे पर मध्य प्रदेश में कांग्रेस की कमलनाथ सरकार का पतन हुआ व शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी, लेकिन सत्ता के केंद्र पर रहे इस चर्चित मुद्दे पर वर्तमान शिवराज सरकार एक भी कदम अभी तक आगे नही बढ़ी है।

अतिथि विद्वानों के हाथ अब भी खाली-डॉ मंसूर अली

संघर्ष मोर्चा के प्रवक्ता डॉ मंसूर अली ने कहा है कि शाहजाहानी पार्क भोपाल में अतिथि विद्वानों का आंदोलन कई महीने तक चला जो मध्य प्रदेश के इतिहास का सबसे बड़ा आंदोलन साबित हुआ और इसी आंदोलन ने सत्ता की जड़ों को हिलाकर रख दिया।इस आंदोलन में सूबे के मुखिया शिवराज सिंह चौहान सहित सभी वर्तमान कैबिनेट मंत्री तक आए और सत्ता में आते ही अतिथि विद्वानों के अविलंब नियमितीकरण की बात भी कही।किन्तु यह बात भी अब तक कोरा चुनावी वादा ही साबित हुआ है। यहां तक कि अतिथि विद्वानों की दुर्दशा से द्रवित होकर राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपनी ही सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतरने की धमकी दे डाली थी किन्तु यह विडंबना ही है कि इतने संघर्षों के बाद भी अतिथि विद्वानों के हाथ अब भी खाली। मंजूरी के बाद भी वित्त विभाग के पास नही पहुंचा

कैबिनेट से मंजूरी लेकिन विभाग तक नही पहुंचा-आशीष पांडेय

संघ के मीडिया प्रभारी डॉ आशीष पांडेय ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए शासन प्रशासन से अनुरोध किया है कि आज 9 महीने बाद सरकार बाहर हुए 1000 अतिथि विद्वानों को सेवा में नहीं ले पाई है ताज्जुब की बात है कि पिछले कांग्रेस सरकार में ही कैबिनेट से 450 पदों की मंजूरी मिल चुकी थी लेकिन कैबिनेट से पास होने के बावजूद भी लगभग 7 महीने से वित्त विभाग से पृष्ठांकन तक नहीं हो पाया जो कि समझ से परे है।डॉ पांडेय ने शासन प्रशाशन से विनम्र प्रार्थना करते हुए कहा कि वित्त विभाग से तत्काल पृष्ठांकन करवा कर अभी शेष बचे लगभग एक हज़ार उच्च शिक्षित अतिथि विद्वानों को पुनः व्यवस्था में ले जिससे लगातार अतिथि विद्वानों की होती आत्महत्या रुके और एक सुकून भरी जिंदगी जी पाए।आज हजारों परिवार बेहाल हैं बदतर जिंदगी जीने को मजबूर हैं।

सरकार ने नियमितीकरण की तरफ़ एक भी कदम नही उठाया-जेपीएस चौहान

अतिथि विद्वान डॉ जेपीएस चौहान ने बताया कि दुर्भाग्य है कि अपनी पूरी जिंदगी उच्च शिक्षा में लगा देने वाले,पिछले 20 वर्षों से उच्च शिक्षा की सेवा करने वाले सर्वोच्च शैक्षणिक योग्यता रखने वाले अतिथि विद्वानों को ऐसे भी दिन देखने पड़ेंगे कभी सोचा नहीं था, अतिथि विद्वानों के नियमितीकरण मुद्दे पर ही शिवराज सरकार बनी लेकिन दुर्भाग्य की बात है अभी तक नियमितीकरण की तरफ़ एक भी कदम सरकार ने नहीं उठाया है जो कि बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।सरकार से विनम्र प्रार्थना है तत्काल बाहर हुए अतिथि विद्वानों को व्यवस्था में लेते हुए नियमित करें।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com