-->

Breaking News

अंधविश्वास के चलते पत्नी का सिर काटकर चढ़ाया देवी को। Singrauli News

 


सिंगरौली । मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में अंधविश्वास के चलते एक पति ने अपनी पत्नी का गर्दन काटकर भगवान को चढ़ा दिया इस खौफनाक वारदात के बाद मौके पर पुलिस के आला अधिकारी पहुंचे और मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है. बताया गया कि सिंगरौली जिले के बैढन थाना क्षेत्र में आने वाले बसौड़ा गांव के रहने वाले ब्रजेश केवट ने अपनी पत्नी बिट्टी केवट की गला काट कर हत्या कर दी और फरार हो गया घटना की सूचना पा कर जिले के एसपी समेत वरिष्ट अधिकारी मौके पर पहुँचे जहां अधिकारियों को सबस पहला गवाह मृतक का बेटा मिला जिसने पुलिश को बताया कि उसके पिता और मृतक माँ के बीच बीती रात विवाद हुआ था।

बेटे की पहली जानकारी पाकर पुलिस ने मामले की तफ्तीश को आगे बढ़ाना शुरू किया पुलिस इस मामले में और विवेचना कर ही रही थी की पुलिस के सामने घर और उसके आसपास के माहौल की गंभीरता भी खुल गई जैसा मृतक के बेटे ने बताया था कि उसके पिता ने उसकी मां की हत्या की है बात पूरी तरह से साबित हो रही थी क्योंकि घटनास्थल पर मृतक का सर धड़ से अलग मिट्टी के नीचे दबा था और बिना सर का धड़ पास में मिट्टी के नीचे दबा दो आसपास पूजन सामग्री यहां-वहां बिखरी पड़ी थी

वरिष्ठ अधिकारियों को यह समझने में बिल्कुल देेर नहीं लगी कि यह पूरी हत्या सिर्फ अंधविश्वास के चलते हुई बताया यह भी जा रहा है कि कुल देवता को प्रसन्न करने के लिए इस परिवार सहित आसपास के इलाके में बेजुबान जानवरों की बलि देने की प्रथा वर्षों पुरानी लेकिन है जब विशेष मन्नत मांगी जाती है तो नरबलि के बारे में यहां किदवंतया प्रचलित है और इन्हीं पर अंधविश्वास करते हुए बृजेश ने अपनी ही पत्नी का गला काटकर देवी को चढ़ा दिया।

इस जघन्य हत्याकांड का प्रत्यक्ष गवाह और कोई नहीं बल्कि उसका बेटा सुरेश बन गया पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश कर रही है और लोगों को जागरूक कर रही है की ऐसे अंधविश्वास से बचना होगा।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com