REWA पुलिस ने जप्त की 10 लाख से अधिक की ब्राउन शुगर, 3 गिरफ्तार
रीवा : अब तक गांजा, नशीली सिरप और अवैध शराब के लिए बदनाम रीवा में अब ब्राउन सुगर ने भी एंट्री मार ली है. रीवा पुलिस ने 10 लाख से अधिक कीमत की ब्राउन सुगर जप्त की है. पुलिस ने मामले में तीन आरोपियों को भी हिरासत में लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार रीवा की सिविल लाइन पुलिस ने गुरुवार की सुबह बड़ी सफलता प्राप्त की है. पुलिस ने ब्राउन सुगर के साथ रीवा के एक आरोपी एवं उत्तरप्रदेश के दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. जप्त हुई ब्राउन सुगर की कीमत 10 लाख से अधिक बताई जा रही है. ब्राउन सुगर कहां से आई और कहाँ जा रही थी, इसकी जांच में पुलिस जुट गई है. फिलहाल आरोपियों से पूंछताछ की जा रही है।
एसपी राकेश सिंह के नेतृत्व में रीवा में नशे के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत रोजाना नशे के कारोबारियों पर शिकंजा पुलिस कस रही है. वहीं पुलिस की सक्रियता के चलते ही गुरुवार को ब्राउन सुगर पकड़ी गई है।
हाल ही में केंद्र सरकार ने एक रिपोर्ट जारी की गई है, जिसमें रीवा और सतना नशे के कारोबार एवं नशेड़ियों के लिए अव्वल दर्जे के जिले बताए गए हैं. केंद्र की रिपोर्ट में शासन प्रशासन की कार्यशीलता पर भी सवाल उठाए गए हैं।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com