-->

Breaking News

कच्चा तेल वायदा कीमतों में तेजी

नई दिल्ली: एशियाई कारोबार में मजबूती के रुख के बीच सटोरियों द्वारा अपने सौदों के आकार को बढ़ाने से वायदा कारोबार में आज कच्चा तेल की वायदा कीमत 0.88 प्रतिशत की तेजी के साथ 5,029 रुपए प्रति बैरल हो गई। एमसीएक्स में कच्चा तेल के नवंबर डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 44 रुपए अथवा 0.88 प्रतिशत की तेजी के साथ 5,029 रुपए प्रति बैरल हो गई जिसमें 8,023 लॉट के लिए कारोबार हुआ।

इसी प्रकार कच्चा तेल के दिसंबर डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 38 रुपए अथवा 0.76 प्रतिशत की तेजी के साथ 5,042 रुपए प्रति बैरल हो गई जिसमें 365 लॉट के लिए कारोबार हुआ। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कच्चा तेल वायदा कीमतों में तेजी एशियाई कारोबार में मजबूती के रुख के अनुरूप थी।

इस बीच न्यूयार्क मर्केन्टाइल एक्सचेंज में वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट कच्चा तेल के दिसंबर डिलीवरी की कीमत 26 सेन्ट की तेजी के साथ 81.86 डॉलर प्रति बैरल हो गई। जबकि दिसंबर डिलीवरी अनुबंध वाले ब्रेंट क्रूड की कीमत 20 सेन्ट की तेजी के साथ 86.23 डॉलर प्रति बैरल हो गई।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com