-->

Breaking News

फोर्ब्स की पावर लिस्ट में मोदी 15वें नंबर पर, सोनिया गांधी बाहर

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का डंका पूरी दुनिया में बज रहा है और इसकी ताजा मिसाल है फोर्ब्स मैगजीन की लिस्ट, जिसमें पहली बार पीएम मोदी को दुनिया के शक्तिशाली लोगों में शुमार किया गया है। पत्रिका ने मोदी को भारत का नया रॉकस्टार बताते हुए शक्तिशाली लोगों की लिस्ट में उन्हें 15वीं पायदान पर रखा है। रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन दुनिया के सबसे शक्तिशाली शख्स हैं जबकि अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा दूसरे नंबर पर हैं।

सत्ता संभालने के महज 5 महीने के अंदर ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुनिया के शक्तिशाली लोगों में शुमार हो गए हैं। अमेरिका की प्रतिष्ठित पत्रिका फोर्ब्स ने दुनिया भर के शक्तिशाली लोगों में उन्हें जगह दी है। फोर्ब्स ने नरेंद्र मोदी को उन्हें शक्तिशाली लोगों की लिस्ट में 15वें नंबर पर रखा है। वहीं पिछले साल इस लिस्ट में 21वें नंबर पर रही कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी इस लिस्ट से बाहर हैं।

पीएम मोदी की तारीफ में फोर्ब्स ने लिखा है कि भारत का सबसे नया रॉकस्टार बॉलीवुड से नहीं है। वो हैं देश के नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री, जिन्होंने धमाकेदार जीत के साथ देश की बागडोर संभाली। मोदी ने दशकों तक राज करने वाले गांधी परिवार को बेदखल कर बीजेपी को सत्ता दिलाई है। इस लिस्ट में दुनिया भर के 72 लोगों के नाम हैं, जिसमें नेता, कारोबारी, धर्मगुरु और आतंकवादी सरगनाओं के नाम शामिल हैं।

इनके अलावा तीसरे नंबर पर चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग हैं। वहीं पोप फ्रांसिस चौथे नंबर पर हैं। शक्तिशाली लोगों की लिस्ट में पांचवां नाम है जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल का। तो छठे पायदान पर हैं अमेरिका के फेडरल रिजर्व की चेयरमैन जैनेट येलन। सातवें नंबर पर हैं माइक्रोसॉफ्ट के बिल गेट्स। आठवें नंबर यूरोपियन सेंट्रल बैंक के अध्यक्ष मारियो ड्रागी हैं।

लिस्ट में नौवीं पायदान पर सर्च इंजन गूगल के संस्थापक सर्जेई ब्रिन और लैरी पेज काबिज हैं। जबकि ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरन दसवें नंबर पर हैं। वहीं दुनिया के शक्तिशाली लोगों की इस लिस्ट में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15वीं पायदान पर हैं। लिस्ट में मोदी के अलावा 3 और भारतीय भी हैं। जिसमें रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी 36वीं पायदान पर। स्टील किंग लक्ष्मी मित्तल 57वें नंबर पर हैं। जबकि माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला 64वें नंबर हैं। लेकिन इस लिस्ट में चौंकाने वाला नाम है खतरनाक आतंकी संगठन ISIS के मुखिया अबुबकर अल बगदादी का जिसे शक्तिशाली लोगों की लिस्ट में 54वें नंबर पर जगह मिली है।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com