-->

Breaking News

पाक तय करे, किससे बात करनी है: भारत

नई दिल्ली| रक्षा मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि पाकिस्तान को एक लक्ष्मण रेखा खींचने की जरूरत है कि वह भारत सरकार से बातचीत करना चाहता या उनसे बात करना चाहता है जो भारत को तोड़ना चाहते हैं। भारत आर्थिक शिखर सम्मेलन में संबोधित करते हुए जेटली ने कहा कि भारत पाकिस्तान से बातचीत के लिए तैयार है और दोनों देशों के बीच के रिश्तों को सामान्य बनाने की कोशिश कर रहा है लेकिन कुछ लक्ष्मण रेखाएं हैं। उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच विदेश सचिव स्तर की वार्ता तय हो चुकी थी, लेकिन अगस्त में पाकिस्तानी उच्चायुक्त की जम्मू और कश्मीर के अलगाववादियों से मुलाकात के कारण इसे रद्द कर दिया गया।

जेटली ने कहा कि क्या वे सरकार से बात करना चाहते हैं या फिर उनसे जो देश को तोड़ने की कोशिश में लगे हैं। इसीलिए जब तक पाकिस्तान उचित निर्णय नहीं लेगा तब तक बातचीत मुमकिन नहीं है। जेटली ने कहा कि बीजेपी नीत केंद्र सरकार ने द्विपक्षीय संबंध सुधारने के लिए पाकिस्तान को तीन संदेश दिए हैं। पहला यह कि हम बातचीत करना चाहते हैं। दूसरा यह कि हमने अपने विदेश सचिव को इस्लामाबाद भेजा और तीसरा यह कि अंतरराष्ट्रीय सीमा पर इस तरह की स्थिति नहीं चलने दी जा सकती।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com