-->

Breaking News

मोदी मंत्रिमंडल का विस्तार रविवार को संभव, मनोहर बनाए जा सकते हैं रक्षामंत्री

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विदेश यात्रा से पहले केंद्रीय कैबिनेट में विस्तार की सुगबुगाहट दिख रही है और माना जा रहा है कि यह विस्तार रविवार को ही हो जाएगा।

गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर आज दिल्ली में प्रधानमंत्री मोदी और बीजेपी प्रमुख अमित शाह से मुलाकात करेंगे। मनोहर पर्रिकर का रक्षा मंत्री बनना अब तय माना जा रहा है। वहीं श्रीपद नाइक उनके स्थान पर गोवा के अगले मुख्यमंत्री हो सकते हैं। सुरेश प्रभु और जयंत सिन्हा को भी मंत्रिमंडल में जगह दी जा सकती है।

सूत्रों के मुताबिक 10 से 14 नए मंत्रियों को कैबिनेट में शामिल किया जा सकता है। फिलहाल स्वतंत्र प्रभार संभाल रहे कुछ राज्य मंत्रियों को तरक्की देकर कैबिनेट मंत्री बनाया जा सकता है, इनमें प्रकाश जावड़ेकर और निर्मला सीतारमन प्रमुख हैं।

नितिन गडकरी और रविशंकर प्रसाद जैसे जिन मंत्रियों के पास कई मंत्रालय हैं, उनका भार हल्का किया जा सकता है। सूत्रों के मुताबिक मंत्रियों का चयन सिर्फ उनकी योग्यता और उनके प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा और इसमें राज्यों या जातियों के आधार पर कोई कोटा तय नहीं होगा।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com