-->

Breaking News

केवल मोदी के करीबी उद्योगपतियों के लिए ‘अच्छे दिन’: दिग्विजय

हरिद्वार : कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने आरोप लगाया कि ‘अच्छे दिन’ केवल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुछ मुट्ठी भर करीबी बड़े उद्योगपतियों के लिए आए हैं न कि आम जनता के लिए और देश में ‘किसान-विरोधी’ माहौल पैदा हो गया है।

दिग्विजय सिंह ने कहा कि देश के किसान विकट परिस्थितियों से गुजर रहे हैं, धान की बिक्री नहीं हो रही, गन्ना पैदावार करने वालों को उनका उचित मूल्य नहीं दिया जा रहा है। दिग्विजय ने कहा कि हालात इस कदर बदतर हैं कि सोयाबीन सस्ती है लेकिन सोयाबीन का तेल महंगा है, कपास सस्ता है लेकिन कपड़े महंगे हैं। कांग्रेस नेता ने यहां संवाददाताओं को बताया कि अच्छे दिन केवल प्रधानमंत्री मोदी के करीबी कुछ मुट्ठी भर बड़े उद्योगपतियों के लिए आए हैं न कि आम जनता के लिए। कांग्रेस के महासचिव ने मोदी पर आधार कार्ड या एलपीजी गैस सब्सिडी सहित ज्यादातर मुद्दों पर यू-टर्न लेने का भी आरोप लगाया। वह यहां आचार्य प्रमोद कृष्णम की जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेने आए थे।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री संप्रग सरकार की नीतियों को आज आगे बढ़ा रही है। अभी कुछ ही समय पहले आधार कार्ड हो या एलपीजी सिलेंडर का मामला हो, इन पर वे विरोध जता रहे थे। रामदेव पर बात करते हुए दिग्विजय सिंह ने कहा कि लोकसभा चुनाव से पहले योग गुरु विदेशों में कर चोरी के पनाहगाह माने जाने वाले देशों में 400 लाख करोड़ रुपये का काला धन होने का दावा करते नहीं थकते। उन्होंने सवाल करते हुए पूछा, आज कहां हैं वह? ये आंकड़े कहां से आए आखिर इन पर जवाब देने में उन्हें संकोच क्यों हो रहा है?

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com