-->

नरेंद्र मोदी के साथ ओबामा कर सकते हैं 'मन की बात'

नयी दिल्‍ली : ऑल इंडिया रेडियो पर प्रसारित होने वाला कार्यक्रम 'मन की बात' में इस बार 25 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ अमेरिकी राष्‍ट्रपति बराक ओबामा भी साझा रूप से अपने विचार व्‍यक्‍त कर सकते हैं.

प्राप्‍त जानकारी के मुताबिक तीन दिनों की भारत यात्रा पर आ रहे अमेरिकी राष्‍ट्रपति ओबामा और उनकी पत्‍नी मिशेल ओबामा को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खास तोहफा भी उपहार स्‍वरूप देने वाले हैं. सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री मिशेल ओबामा को 100 बनारसी साडि़यों का उपहार देंगे. किसी भी लोकतंत्रीय देश में उपहारों की लेन-देन को अहम माना जाता है.

राष्‍ट्रपति बराक ओबामा की भारत यात्रा के दौरान सुरक्षा और भव्‍य स्‍वागत की तैयारी की जा रही है.ओबामा गणतंत्र दिवस के मौके पर भारत आने वाले पहले अमेरिकी राष्‍ट्रपति होंगे. ओबामा उसके बाद दुनिया के सात आश्‍चर्य में से एक ताजमहल का दीदार करने आगरा भी जाएंगे. बराक ओबामा की दोनों बेटियां मालिया और शासा भारत दौरे पर अपने माता-पिता के साथ नहीं आएंगी.

'मन की बात' पर नरेंद्र मोदी के साथ ओबामा के साझा विचार को अहम पहलू माना जा रहा है. हालांकि अबतक इस बात की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं की गयी है. उल्‍लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नवरात्र के समय में हुए अमेरिका यात्रा  के दौरान राष्‍ट्रपति बराक ओबामा और मोदी की संयुक्‍त संपादकीय वहां के प्रमुख समाचारपत्रों में छपी थी. 

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com