-->

Breaking News

संन्यास के बाद ही वीरू का धमाका, जड़ा तूफानी शतक

मैसूर। हाल ही में आईपीएल और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाले दिग्गज बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने गुरुवार को रणजी ट्रॉफी में तूफानी अंदाज में शतक जड़ा।

हरियाणा की तरफ से खेलते हुए सहवाग ने  कर्नाटक के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की और 119 गेंदों में शतक जड़ा।

सहवाग 156 गेंदों का सामना कर 15 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 128 और जेजे यादव 9 चौकों और 1 छक्के की मदद से 85 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे। वहीं हरियाणा ने पहले दिन समाचार लिखे जाने तक 64 ओवरों में 2 विकेट पर 247 रन बना लिए थे।

हरियाणा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने करने का फैसला किया। उसके सलामी बल्लेबाज आर वी दीवान और सीके बिश्नोई 53 रनों के अंदर पवेलियन लौट चुके थे।

डेविड मथायस ने के बिश्नोई (13) को गौतम के हाथों कैच कराया। इसके बाद एचएस शरथ ने दीवान (9) को करूण नायर के हाथों कैच कराया। 53/2 के बाद सहवाग को जेजे यादव का साथ मिला और दोनों ने गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। सहवाग ने जबर्दस्त फॉर्म का प्रदर्शन करते हुए 119 गेंदों में शतक पूरा किया।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com