टीम इंडिया की जीत के ये रहे पांच कारण...
चेन्नई। भारतीय क्रिकेट टीम ने एम. ए. चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए चौथे वनडे में दक्षिण अफ्रीका को 35 रनों से मात देकर सीरीज में 2-2 से बराबरी कर ली। इसके साथ भी सीरीज के आखिरी और पांचवे वनडे मुकाबले को भी भारतीय टीम ने रोमांच से भर दिया है। टीम इंडिया की ये जीत कोई आसान जीत नहीं थी लेकिन भारतीय टीम के पक्ष में आज ये पांच बातें हुई जिससे जीत की राह आसान हो गई और टीम ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शानदार जीत दर्ज की।
टॉस जीतना: चेन्नई की पिच का मिजाज देखते हुए टॉस की अहम भूमिका थी। ऐसा कहा जा रहा था कि जो टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करेगी उसने मैच की आधी लड़ाई पहले ही जीत ली। इस मामले में कप्तान धोनी एक बार फिर भाग्यशाली रहे और टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। जिससे टीम ने विरोधी टीम के सामने 300 रन का विशाल लक्ष्य रखा।
विराट-रैना की शानदार पारी: पिछले कुछ मैचों से फ्लॉप चल रहे रैना और विराट कोहली ने सही समय पर फॉर्म में वापसी करते हुए टीम इंडिया के लिए शानदार पारी खेली। विराट कोहली ने जहां शतक (138 रन) लगाया वहीं रैना ने तेजी से रन बटोरते हुए 53 रन की कीमती पारी खेली। जिससे टीम बड़ा स्कोर खड़ा करने में सफल रही।
स्पिनर ने दिखाया दम: भारत की जीत में स्पिन तिकड़ी हरभजन सिंह, अक्षर पटेल और अमित मिश्रा का विशेष योगदान रहा। स्पिनरों ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ियों को आज खुलकर नहीं खेलने दिया। भज्जी ने जहां दो विकेट लिए वहीं पटेल और मिश्रा को भी एक-एक विकेट मिला।
डिविलियर्स का आउट होना: मैच के दौरान एक समय ऐसा लगने लगा था कि दक्षिण अफ्रीका मैच जीत जाएगी क्योंकि क्रीज पर डिविलियर्स तेजी से रन बटोर रहे थे। टीम इंडिया के लिए खतरा साबित हो रहे डिविलियर्स को भारत के लिए सर्वाधिक विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने 45वें ओवर की तीसरी गेंद पर विकेट के पीछे धोनी के हाथों कैच आउट करवाया। इसी के साथ टीम इंडिया के जीतने का रास्ता साफ हो गया। डिविलियर्स ने 107 गेंदों की अपनी बेहतरीन पारी में 10 चौके और दो छक्के लगाए। जबिक डिविलियर्स सहित दक्षिण अफ्रीका के लगभग सभी बल्लेबाज स्पिन गेंदबाजी के आगे संघर्ष करते नजर आए।
अफ्रीकी खिलाड़ियों के बीच बड़ी साझेदारी न होना: आज दक्षिण अफ्रीका की हार की एक वजह बड़ी साझेदारी न होना भी रहा। टीम के लिए किसी भी दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ियों बीच बड़ी साझेदारी नहीं हो पाई। खिलाड़ियों के बीच 50 रन से ज्यादा की साझेदारी नहीं हो सकी। अफ्रीकी टीम के लिए सबसे बड़ी साझेदारी डिविलियर्स और फरहान बेहरडीएन के बीच हुए। दोनों के बीच 69 गेंदों में 50 रन की थी।
टॉस जीतना: चेन्नई की पिच का मिजाज देखते हुए टॉस की अहम भूमिका थी। ऐसा कहा जा रहा था कि जो टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करेगी उसने मैच की आधी लड़ाई पहले ही जीत ली। इस मामले में कप्तान धोनी एक बार फिर भाग्यशाली रहे और टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। जिससे टीम ने विरोधी टीम के सामने 300 रन का विशाल लक्ष्य रखा।
विराट-रैना की शानदार पारी: पिछले कुछ मैचों से फ्लॉप चल रहे रैना और विराट कोहली ने सही समय पर फॉर्म में वापसी करते हुए टीम इंडिया के लिए शानदार पारी खेली। विराट कोहली ने जहां शतक (138 रन) लगाया वहीं रैना ने तेजी से रन बटोरते हुए 53 रन की कीमती पारी खेली। जिससे टीम बड़ा स्कोर खड़ा करने में सफल रही।
स्पिनर ने दिखाया दम: भारत की जीत में स्पिन तिकड़ी हरभजन सिंह, अक्षर पटेल और अमित मिश्रा का विशेष योगदान रहा। स्पिनरों ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ियों को आज खुलकर नहीं खेलने दिया। भज्जी ने जहां दो विकेट लिए वहीं पटेल और मिश्रा को भी एक-एक विकेट मिला।
डिविलियर्स का आउट होना: मैच के दौरान एक समय ऐसा लगने लगा था कि दक्षिण अफ्रीका मैच जीत जाएगी क्योंकि क्रीज पर डिविलियर्स तेजी से रन बटोर रहे थे। टीम इंडिया के लिए खतरा साबित हो रहे डिविलियर्स को भारत के लिए सर्वाधिक विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने 45वें ओवर की तीसरी गेंद पर विकेट के पीछे धोनी के हाथों कैच आउट करवाया। इसी के साथ टीम इंडिया के जीतने का रास्ता साफ हो गया। डिविलियर्स ने 107 गेंदों की अपनी बेहतरीन पारी में 10 चौके और दो छक्के लगाए। जबिक डिविलियर्स सहित दक्षिण अफ्रीका के लगभग सभी बल्लेबाज स्पिन गेंदबाजी के आगे संघर्ष करते नजर आए।
अफ्रीकी खिलाड़ियों के बीच बड़ी साझेदारी न होना: आज दक्षिण अफ्रीका की हार की एक वजह बड़ी साझेदारी न होना भी रहा। टीम के लिए किसी भी दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ियों बीच बड़ी साझेदारी नहीं हो पाई। खिलाड़ियों के बीच 50 रन से ज्यादा की साझेदारी नहीं हो सकी। अफ्रीकी टीम के लिए सबसे बड़ी साझेदारी डिविलियर्स और फरहान बेहरडीएन के बीच हुए। दोनों के बीच 69 गेंदों में 50 रन की थी।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com